नई दिल्ली. Perth Scorchers vs Melbourne Stars Match, Dream11 Prediction:बिग बैश लीग शुरू हो चुका है. Big Bash League 2018 (बिग बैश लीग) अब लगभग अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. बिग बैश लीग में अब तक 49 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तरह ही बिग बैश लीग का दुनिया भर में बेहद क्रेज है. यह बिग बैश लीग (Big Bash League)का 8वां संस्करण है. बिग बैश लीग की शुरुआत 19 दिसंबर 2018 से हुई थी. इस लीग का समापन 17 फरवरी 2019 को होगा.
लीग स्टेज पर कुल मिलाकर 59 मुकाबले खेले जाने हैं जिसमें से 49 मैच खेले जा चुके हैं. बिग बैश लीग 2019 में रविवार को पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच खेला जाएगा. ये इस सीजन का बीग बैश लीग का 51वां मुकाबला होगा. मैच से पहले जानिए ड्रीम इलेवन टीम.
मेलबर्न स्टार्स टीम इस प्रकार है: मार्कस स्टोइनिस, बेन डंक, पीटर हैंड्सकॉम्ब (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), निक मैडिन्सन, ड्वेन ब्रावो, इवान गुलबीस, लियाम प्लंकेट, एडम ज़म्पा, जैक्सन बर्ड, जैक्सन बर्ड, जैक्सन कोलमैन, सीब गॉच, डैनियल वर्ल्ड.
मेलबर्न स्टार्स संभावित एकादश: मार्कस स्टोइनिस, बेन डंक, पीटर हैंड्सकॉम्ब (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, इवान गुलबीस, एडम ज़म्पा, जैक्सन बर्ड, जैक्सन बर्ड, जैक्सन कोलमैन, सीब गॉच.
पर्थ स्कॉर्चर्स टीम इस प्रकार है: जोश इंग्लिस, माइकल क्लिंगर, कैमरन बैनक्रॉफ्ट (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), निक हॉब्सन, क्लिंट हिंचलिफ़, एंड्रयू टाई, मैथ्यू केली, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन कूल्टर-नाइल, हिल्टन कार्टराईट, लियाम गुथरी.
पर्थ स्कॉर्चर्स संभावित एकादश: जोश इंग्लिस, माइकल क्लिंगर, कैमरन बैनक्रॉफ्ट (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), निक हॉब्सन, एंड्रयू टाई, मैथ्यू केली, नाथन कूल्टर-नाइल, हिल्टन कार्टराईट, लियाम गुथरी.
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…