नई दिल्ली. वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार भारत में होने वाला है. ये बड़ा टूर्नामेंट साल के अंत में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. इसी बीच भारत और पाकिस्तान के एक क्रिकेट फैंस जो दोनों देशों को क्रिकेट के मैदान में एक दूसरे का सामना करते हुए देखना चाहते हैं. उनके लिए बड़ी खुशखबरी है.
बता दें कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए पीसीबी ने पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पत्र लिखा है. इसमें भारत में वर्ल्ड कप खेलने के लिए सलाह मांगी गई है. अभी सरकार को जवाब देने के लिए कोई तय समय सीमा नहीं बनाया गया है. कहा जा रहा है कि सरकार की मंजूरी के बाद पाक टीम भारत आएगी.
कैरिबियाई टीम के आक्रामक खिलाड़ी क्रिस गेल ने आगामी वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया है कि कौन सी चार टीमें हैं जो कि वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मे जगह बनाएंगी. इन्होंने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की भी तारीफ की. उन्होंने कोहली को मानसिक और शाररिक रूप से बहुत बेहतर बताया है.
गेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘भारत के अलावा वेस्टइंडीज ने भी साल 2016 से कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है. भारतीय टीम के पास बहुत बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनको अपने सरजमीं पर खेलने का फायदा भी मिलेगा. मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीमें जगह बनाएंगी.’
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…