Advertisement
  • होम
  • खेल
  • हाइब्रिड मॉडल पर PCB ने ICC को लिखी चिट्ठी, कहा- टीम इंडिया को परेशानी क्यों हो रही ?

हाइब्रिड मॉडल पर PCB ने ICC को लिखी चिट्ठी, कहा- टीम इंडिया को परेशानी क्यों हो रही ?

नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने को लेकर आईसीसी से जवाब मांगा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि अगर भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं आ रहा है तो न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हाल ही में पाकिस्तान का […]

Advertisement
Champions Trophy 2025-INKAHABR
  • November 12, 2024 8:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने को लेकर आईसीसी से जवाब मांगा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि अगर भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं आ रहा है तो न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हाल ही में पाकिस्तान का दौरा कर चुकी हैं। फिर टीम इंडिया को परेशानी क्यों हो रही है?

पाकिस्तान फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला है, लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद टूर्नामेंट के यूएई और साउथ अफ्रीका में आयोजन की भी खबरें हैं। पिछले साल पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी भी मिली थी। भारत ने यहां खेलने से भी इनकार कर दिया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी खो सकता है

पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC ) ने इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल से कराया था। पाकिस्तान अगले साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी भी खो सकता है। भारत ने पाकिस्तान जाकर यह टूर्नामेंट खेलने से इनकार कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB ) को इस बारे में जानकारी दे दी है। पाकिस्तान ने इस मामले में अपनी सरकार से सलाह मांगी है।

मेजबानी नहीं मिली तो नहीं खेलेंगे

पाकिस्तान के अखबार द डॉन ने पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से बताया- अगर पाकिस्तान से मेजबानी के अधिकार छीने जाते हैं तो वह टूर्नामेंट में खेलने से भी इनकार कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो दक्षिण अफ्रीका और यूएई को मेजबानी के अधिकार दिए जा सकते हैं। तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण भारतीय टीम 2008 से पाकिस्तान में खेलने नहीं गई है।

हाइब्रिड मॉडल क्या है ?

PCB पहले साफ कर चुका है की वह हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नहीं कराएगा। हाइब्रिड मॉडल यानी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर हो और बाकी टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाए।

 

यह भी पढ़ें :-

ढिठाई पर उतरा पाकिस्तान! कहा- टीम इंडिया क्रिकेट खेलने आना ही होगा, ICC को भी सुनाया

Advertisement