नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है। इस बार टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रही है, जिसका आगाज 16 अक्टूबर से होने वाला है। टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। 23 अक्टूबर को होने वाले इस बड़े मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने बड़ा बयान दिया है।
16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच कर अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है, वहीं पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया अलग-अलग देशों में सीरीज खेल रही है। इसी बीच पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को अंडरडॉग समझा जाता था, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम भी उसको इज्जत देने लगा है।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हर मैच काफी हाई वोल्टेज होता है। मुकाबले के दौरान दोनो देशों के क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित होते हैं। दोनों देश एक साल बाद टी-20 विश्व कप में आमने सामने होंगे। पिछले साल इसी फॉर्मेट में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी।
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने अपने करियर में कुल 250 से ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। 60 वर्षीय रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तानी प्लेयर लगातार बेहतर क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, ‘ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अच्छा क्रिकेट खेलने का श्रेय मिलना चाहिए। हम एक बिलियन डॉलर वाली क्रिकेट टीम को हरा पा रहे हैं, जबकि की हमारे पास भारत की अपेक्षा कम संसाधन हैं।’
Sourav Ganguly: बीसीसीआई का अध्यक्ष नहीं रहेंगे सौरव गांगुली! इस बड़े पद की करेंगे दावेदारी
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…