नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि सभी टीमें भारत के खिलाफ ज्यादा मैच खेलना चाहती हैं ताकि वे अधिकतम राजस्व अर्जित कर सकें. सेठी ने इस बात को नकार दिया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हर समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अपने काबू (बंधक बनाकर) में रखता है. सेठी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमें बंधक जैसे शब्द का प्रयोग करना चाहिये. असल बात यह है कि प्रसारक भारत से हैं. भारत के पास पैसा है. आईसीसी का हर सदस्य भारत के खिलाफ खेलना चाहता है ताकि ज्यादा कमाई कर सकें. इसके साथ ही भारत शीर्ष टीमों में से एक है. भारत के खिलाफ खेलने के लिए हमारे झुकने का सवाल ही नहीं है. यह हमारे अधिकारों की बात है. यह 100 से 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर के राजस्व के बारे में है और उसे छोड़ना हमारे लिए सहीं नहीं है.’
सेठी ने यह भी कहा कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने अगले साल होने वाले एशिया कप और एशियन इमर्जिंग नेशंस कप के स्थानों पर फैसला सुरक्षित रखा है, उन्होंने कहा, ‘एशिया कप और एशिया इमर्जिंग नेशंस कप टूर्नामेंट्स ऐसे मामले हैं, जिस पर फैसला लेना शेष है तो देखते हैं कि अब क्या होगा.’ बता दें कि इमर्जिंग नेशंस कप अगले साल अप्रैल में पाकिस्तान में आयोजित किए जाने की योजना थी, जिसे अभी होल्ड पर डाल दिया गया है. सेठी ने कहा, ‘पाकिस्तान और भारत के रिश्तों में हमेशा से उतार-चढ़ाव होते रहे, जिसमें क्रिकेट भी शामिल है, इसलिए इसमें कुछ नया नहीं.’ सेठी ने कहा कि यह गलत सोच है कि पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ खेलने के लिए बेकरार है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…