नई दिल्ली : अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, भारत के पाकिस्तान दौरे को लेकर तस्वीर साफ होती जा रही है। भारत सरकार के आदेश पर बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वह टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजने के अपने फैसले पर अडिग है। पीसीबी के अधिकारी मोहसिन नकवी ने बताया कि आईसीसी ने उन्हें सूचित कर दिया है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा। अब सवाल यह है कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट और दूसरे खेलों से परहेज क्यों हैं? इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.
1- भारत के चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान न जाने के फैसले पर आप क्या कहेंगे?
– फैसला सही 62.00%
– फैसला गलत 13.00%
– खेलों को राजनीति से अलग रखें 25.00%
– कह नहीं सकते 00.00%
2- चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के पाकिस्तान ना जाने पर मचे घमासान का हल क्या है?
– (हाईब्रिड मॉडल) भारत के मैच अन्य जगह हों 55.00%
– चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ना हो 42.00%
– कह नहीं सकते 02.00%
3- क्या भारत को पाकिस्तान से सभी खेल संबंध पूरी तरह खत्म कर देने चाहिए
– हां 73.00%
– नहीं 27.00%
– कह नहीं सकते 00.00%
4- पाकिस्तान के साथ क्रिकेट और दूसरे खेलों से परहेज क्यों हैं?
– पाकिस्तान आतंकी साजिश रचता है 35.00%
– पाकिस्तान में सुरक्षा पर भरोसा नहीं 56.00%
_ कह नहीं सकते 09.00%
यह भी पढ़ें :-
डोनाल्ड ट्रंप ने 007 पर किया कॉल, कहा- बंद करो ये युद्ध
बिहार में 2025 से पहले सरकारी नौकरियों की भरमार, सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान
घुसपैठियों को ऐसा सबक सिखाएंगे कि… झारखंड में दहाड़े अमित शाह