नई दिल्लीः भारत में विश्व कप की शुरूआत पांच अक्टूबर से होने जा रही है। यह टूर्नामेंट डेढ़ महीने तक खेला जाएगा। विश्व कप में भाग लेने वाले देशों ने अपनी – अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम भी हिस्सा ले रही है। जिसके लिए पाकिस्तान ने फिर से नई टीम का ऐलान किया है। नई टीम में नशीम शाह को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि वह चोटिल है और उनके जगह पर हसन अली को मौका दिया गया है। अब पाकिस्तान को एक और झटका लगा है क्योंकि पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने तकनीकी कमेटी टीम से इस्तीफा दे दिया है।
इस्तीफा के बाद मोहम्मद हफीज ने एक्स ( ट्वीटर ) पर लिखा
मोहम्मद हफीज ने एक्स पर लिखा कि मैंने पाकिस्तान के तकनीकी समिति से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। मैं मानद सदस्य के रुप में काम कर रहा था। मुझे यह अवसर देने के लिए मैं पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ का आभार प्रकट करता हूं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जब भी जरूरत पड़ेगी, मैं अपनी सेवा देने के लिए तैयार रहूंगा। मेरी तरफ से पाकिस्तान क्रिकेट को शुभकामनाएं
बता दें कि एशिया कप में भारत और श्रीलंका के हाथों पाकिस्तान को हार मिलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष जका अशरफ ने समीक्षा बैठक बुलाई थी। जिसमें मोहम्मद हफीज, कप्तान बाबर आजम, मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न , पीसीबी के इंटरनेशनल क्रिकेट के प्रमुख उस्मान वहला और पूर्व कप्तान मिस्वाह उल हक ने भी बैठक में हिस्सा लिया था। इसके अलावा बैठक में टीम निदेशक मिकी आर्थर और टीम के गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच के साथ उप कप्तान शादाब खान भी उपस्थित थे।
एशिया कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एशिया कप 2023 में बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। पाकिस्तान को सुपर-4 के मैच में भारत के खिलाफ 228 रनों से शर्मनाक हार का स्वाद चखना पड़ा था। वहीं श्रीलंका के खिलाफ 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। एशिया कप में ही पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल होकर बाहर हो गए थे क्योंकि उनके कंधे में चोट लग गई थी। इसके चलते उन्हें वनडे विश्व कप 2023 से बाहर होना पड़ा।
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…