नई दिल्ली। यूएई की मेजबानी में इस बार एशिया कप का आयोजन किया गया था। जो की टी-20 फॉर्मट में हुआ था। लेकिन अगला एशिया कप 50-50 ओवर का होगा, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करने वाला था। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने बड़ा बयान दिया है।
एशिया कप 2023 को लेकर लगातार विवाद जारी है। दरअसल एशिया कप 2023 अगले साल पाकिस्तान में खेला जाना है। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह पहले ही बता चुके हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। शाह के बाद रमीज राजा ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को बहिष्कार करने की मांग की थी। अब एशिया कप को लेकर उन्होंने एक और बड़ा बयान दिया है।
कई क्रिकेट एक्सपर्ट द्वारा कहा जा रहा है कि एशिया कप 2023 पाकिस्तान से शिफ्ट होकर किसी और देश में हो सकता है। अब इस पर बौखलाए पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने भारत को धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि, ‘ ऐसा नहीं है कि पाक के पास मेजबानी के अधिकार नहीं है, हम इसको लेकर अपील कर रहे हैं। अगर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो वो भले न आए, लेकिन अगर हमसे मेजबानी छीनी जाएगी तो हम बाहर हो जाएंगे। ‘
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम साल 2008 से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान नहीं गई है। टीम इंडिया ने अपना आखिरी टूर्नामेंट साल 2008 में एशिया कप का ही खेला था। हालांकि पिछले कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका ने पाकिस्तान का दौरा किया है, ऐसे में ये उम्मीद भी जताई जा रही थी टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा कर सकती है।
Team India: BCCI का बड़ा फैसला, इन 3 दिग्गजों को दी सिलेक्शन पैनल चुनने की जिम्मेदारी
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…