नई दिल्ली: पंजाब और कोलकाता के बीच आईपीएल 2024 का 42वां मैच खेला गया। यह मैच IPL और टी20 क्रिकेट के लिहाज से ऐतिहासिक मैच रहा। पंजाब ने कोलकाता को उसके घर में 262 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए 8 गेंद पहले ही जीत हासिल की और रन चेज के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही इस मैच में कई और रिकॅार्ड्स देखने को मिले।
पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में 262 रन के टार्गेट को हासिल कर इतिहास रच दिया। टी20 क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले कभी इतने बड़े टार्गेट को हासिल नहीं किया गया था। पंजाब ने मात्र 2 विकेट गंवाकर कोलकाता को 8 गेंद पहले ही हरा दिया। इससे पहले टी20 में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में 259 रन के टार्गेट को हासिल किया गया था।
पंजाब और कोलकाता के बीच खेला गया मुकाबला टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए सबसे बुरा दिन साबित हुआ। इस मैच की दोनों पारियो में खूब छक्के लगे। यह पहली बार था जब किसी एक मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 42 छक्के लगे हैं। कोलकाता ने 18 छक्के जड़े, तो वहीं पंजाब ने कुल 24 छक्के जड़े।
यह सीजन क्रिकेट के रोमांच के लिहाज से काफी शानदार रहा है। इस सीजन यह तीसरी बार था जब मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 500 या इससे ज्यादा रन बने हैं। पंजाब और कोलकाता के बीच खेले गए मैच में 523 रन बने। इस सीजन हैदराबाद और बेंगलुरू के मैच में 549 रन और मुंबई हैदराबाद के बीच मैच में 523 रन बने।
यह भी पढ़े-
DC vs MI: आज होगी दिल्ली और मुंबई की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…