Advertisement
  • होम
  • खेल
  • PBKS vs RR: आज के मैच में इन प्लेयर्स पर रहेगी सभी की नजरें, अकेले दिला सकते हैं अपनी टीम को जीत

PBKS vs RR: आज के मैच में इन प्लेयर्स पर रहेगी सभी की नजरें, अकेले दिला सकते हैं अपनी टीम को जीत

नई दिल्ली: इस सीजन हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। आज भी एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान की टीम का इस मैच में पलड़ा भारी है। […]

Advertisement
  • April 13, 2024 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: इस सीजन हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। आज भी एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान की टीम का इस मैच में पलड़ा भारी है। इस मैच में इन प्लेयर्स पर सभी की नजरें होंगी।

शिखर धवन

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर अभी तक अपनी लय नहीं पकड़ पाए हैं। लेकिन उनके पिच पर सेट हो जाने के बाद वह अकेले ही अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा सकते हैं। अभी तक उनके बल्ले से केवल 152 रन ही निकले है।

संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अभी अपनी लय को नहीं पकड़ पाए हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। उन्होंने पांच मैचों में अभी तक 246 रन बनाए हैं। लेकिन अगर आज उन का दिन रहा तो वह एक शानदार पारी खेल सकते हैं

शशांक सिंह

अपनी नीलामी की वजह से सुर्खियों में रहे, शशांक सिंह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हेडलाइन में बने हुए हैं। उन्होंने एक बार अकेले अपने दम पर अपनी टीम को लगभग हारा हुआ मैच जिताया है। ऐसे में यह कहना बिल्कुल ठीक होगा कि वह अकेले ही मैच का रुख पलट सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल

पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल अभी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। लेकिन पहले मुकाबले में उन्होंने कुछ मजेदार शॉट्स खेले थे। लेकिन जायसवाल जिस बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, वैसा प्रदर्शन वह अभी नहीं कर पाए हैं।

आशुतोष शर्मा

इस सीजन से पहले इस प्लेयर को कोई नहीं जानता था। लेकिन आशुतोष ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से एक बड़ा फैन बेस बना लिया है। यह युवा बल्लेबाज भी आज के मैच में अपनी टीम को अकेले जीत दिला सकता है।

यह भी पढ़े-

IPL में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे युजवेंद्र चहल, कर सकते हैं अपने नाम यह रिकॅार्ड

Tags

Advertisement