PBKS vs GT: मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 48वें मैच में मंगलवार को पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद […]
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 48वें मैच में मंगलवार को पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए. जवाब में पंजाब किंग्स ने 16 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम की शुरू अच्छी नहीं रही. ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल मात्र 9 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद गुजरात को साहा के रूप में दूसरा झटका 34 रन के स्कोर पर लगा. साहा ने 17 गेंदों में 1 छ्क्के और 3 चौके की मदद से 21 रन बनाए. उन्हें रबाडा ने कप्तान मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद साई सुदर्शन की शानदार 65 रनों की पारी के मदद से गुजरात 143 रन के स्कोर तक पहुंच पाई. सुदर्शन ने 50 गेंद में 1 छक्के और 5 चौके की मदद से 65 रन बनाए. पंजाब किंग्स की तरफ से रबाडा ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके।
गुजरात टाइटंस से मिले 144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब कि शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही. ओपनर बल्लेबाज जॉनी बैरिस्टो सिर्फ 1 रन बनाकर मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रनों की साझेदारी की. भानुका 40 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. लियाम लिविंगस्टोन और शिखर धवन ने गुजरात को लक्ष्य तक पहुंचाया और जीत दिलाई. धवन ने 53 गेंदों में 1 छक्के और 8 चौके की मदद से 62 रन की पारी खेली. वहीं लियाम ने 10 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 30 रनों की तूफानी पारी खेली. गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां