PBKS vs DC: पंजाब किंग्स का जीत के साथ आगाज, पहले मुकाबले में दिल्ली को 4 विकेट से हराया

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चंडीगढ़ में खेला गया. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी में संघर्ष करती नजर आई, लेकिन अंतिम ओवर में अभिषेक पोरेल ने हर्षल पटेल की गेंदों […]

Advertisement
PBKS vs DC: पंजाब किंग्स का जीत के साथ आगाज, पहले मुकाबले में दिल्ली को 4 विकेट से हराया

Vaibhav Mishra

  • March 23, 2024 9:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चंडीगढ़ में खेला गया. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी में संघर्ष करती नजर आई, लेकिन अंतिम ओवर में अभिषेक पोरेल ने हर्षल पटेल की गेंदों पर 25 रन ठोकते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 174 रन के स्कोर तक पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने तेज शुरुआत तो की पर एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. लेकिन सैम करन ने अंतिम ओवरों तक क्रीज पर टिके रहकर टीम को जीत दिलाई. इस तरह पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया.

दिल्ली ने दिया 174 रन का सम्मानजनक लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने की. खासतौर से मार्श ने शुरुआत से ही बाउंड्री लगानी शुरू की. मिचेल मार्श ने 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 12 गेंद में 20 रन बनाए. डेविड वॉर्नर 21 गेंद में 29 रन बनाकर लौट गए. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत काफी समय बाद वापसी कर रहे थे, लेकिन वो 13 गेंद में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी शाई होप ने भी 25 गेंद में 33 रन का योगदान दिया, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित अभिषेक पोरेल ने किया. पोरेल ने केवल 10 गेंदों में 32 रन ठोक डाले, जिनमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. अभिषेक पोरेल ने पारी के 20वें ओवर में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी हर्षल पटेल की गेंदों पर 25 रन बनाकर सुर्खियां बटोरीं.

सैम करन की सूझ-भरी पारी

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने तेज शुरुआत दिलाई. शिखर ने 16 गेंद में 22 रन बनाए, लेकिन उन्हीं के साथी जॉनी बेयरस्टो 3 गेंद में 9 रन बनाकर रन आउट हो गए. मिडिल ओवरों में पंजाब किंग्स की रन गति काफी कम रही और लगातार कुछ- कुछ अंतराल पर विकेट गिरते रहे. पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंदों में 26 रन बनाए, लेकिन सैम करन की सूझ भरी पारी ने पंजाब को मैच में बनाए रखा. उन्होंने 47 गेंदों में 63 रन की पारी खेली. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी खलील अहमद ने 19वें ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया था. पंजाब ने अंत में लियाम लिविंगस्टोन की 21 गेंदों में 38 रन की पारी की बदौलत 4 विकेट से जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें-

IPL 2024: क्या आईपीएल से कमाई के चक्कर में भविष्य को दांव पर लगा रहे इंडियन प्लेयर्स, जाने कारण?

Advertisement