नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच मोहाली के नजदीक स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमें इस सीजन में अब तक उतार-चढ़ाव से गुजरी हैं और आज का मुकाबला काफी अहम साबित हो सकता है।
इस मैच में एक ओर होंगे श्रेयस अय्यर, जो पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाल रहे हैं, तो वहीं चेन्नई की कमान रुतुराज गायकवाड़ के हाथ में है। पंजाब ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिनमें से दो में जीत दर्ज की है। हालांकि टीम को अपना पिछला मैच हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति इस समय चिंताजनक है। सीएसके ने अपने शुरुआती मुकाबले में जीत दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
पंजाब और चेन्नई के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें चेन्नई ने 16 और पंजाब ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है, और हेड टू हेड के आंकड़े भी इसी की तस्दीक करते हैं।
मुल्लांपुर स्टेडियम का रिकॉर्ड
मुल्लांपुर में अब तक 6 आईपीएल मैच खेले गए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाली टीमों को बराबर सफलता मिली है।
कुल मैच: 6
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 3
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 3
टॉस जीतने वाली टीम जीती: 2
टॉस हारने वाली टीम जीती: 4
सबसे बड़ा स्कोर: 205 रन (राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब)
सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर: 78 रन (सूर्यकुमार यादव बनाम पंजाब)
पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण मानी जाती है, लेकिन इस सीजन यहां की पिच थोड़ी अलग नजर आ रही है। 190 के करीब का स्कोर यहां डिफेंड करने के लिए अच्छा माना जा सकता है। अगर ओस नहीं पड़ी तो पहले बल्लेबाजी भी फायदेमंद हो सकती है। गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाजों को स्पिनर्स की तुलना में ज्यादा मदद मिल सकती है।