नई दिल्ली: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग सरफराज खान के रैंक में बड़ा इजाफा हुआ। तो वहीं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पतं ने टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है।
आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है. जारी किए गए रैंकिंग में ऋषभ पंत और सरफराज खान को काफी फायदा हुआ है. सरफराज ने लंबी छलांग लगाई है। वहीं ऋषभ पंत ने टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बना ली है। पतं ने टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. यशस्वी जयसवाल टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हैं. भारत-न्यूजीलैंड के बीच बेंग्लुरू में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया था. इस मुकाबले में सरफराज और ऋषभ ने शानदार प्रदर्शन किया था.
आईसीसी ताजा टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट टॉप पर हैं. तो वहीं भारत के तीन बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल हैं. यशस्वी जयसवाल नंबर चार पर हैं. उन्हें 780 पॉइंट्स मिले हैं. तो वहीं ऋषभ पंत ने तीन स्थान की छलांग लगाकर विराट कोहली से भी आगे निकल गए हैं. पंत के पास 745 पॉइंट्स हैं. कोहली आठवें पायदान पर हैं. इन तीनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल नहीं है.
सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलोर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. सरफराज ने दूसरी पारी में 150 रन बनाए थे. सरफराज को इसका फायदा रैंकिंग में मिला है. अब संयुक्त रूप से वह 53वें स्थान पर पहुंच गए हैं. सरफराज खान ने टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में 31 स्थानों की छलांग लगाई है. यह उनके करियर में एक बड़ी सफलता है.
ये भी पढ़ें: पुणे टेस्ट में शुभमन गिल की वापसी पर गंभीर ने दिया अपडेट कहा….
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…