Inkhabar logo
Google News
Paris Olympics: नीरज चोपड़ा ने पहले ही थ्रो में तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, फाइनल में बनाई जगह

Paris Olympics: नीरज चोपड़ा ने पहले ही थ्रो में तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, फाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली: नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन राउंड में पहले ही प्रयास में फेंकी 89.34 की थ्रो. पहले ही थ्रो में फाइनल के लिए नीरज चोपड़ा ने क्वालिफाई किया है. ये नीरज का सीजन बेस्ट प्रदर्शन है.

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी किया क्वालिफाई

नीरज के बाद पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी पहले ही थ्रो में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. नदीम ने पहली थ्रो 86.59 मीटर की फेंकी है. ये नदीम का सीजन बेस्ट प्रदर्शन है. अब फाइनल में नदीम और नीरज के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

ग्रेनाडा के एथलीट एंडरसन पीटर का कमाल का थ्रो

ग्रेनाडा के एथलीट एंडरसन पीटर ने अपना पहला थ्रो 88,63 मीटर दूर फेंका है और इसके साथ ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. नीरज के बाद पीटर फिलहाल दूसरे स्थान पर है. ये एंडरसन का सीजन बेस्ट थ्रो है.

ये भी पढ़ेः-जिन्ना 

की एक गलती और टूट गया पाकिस्तान, जानें बांग्लादेश बनने की पूरी कहानी

Tags

Neeraj ChopraNeeraj Chopra Javelin ThrowNeeraj Chopra NewsNeeraj Chopra paris olympicsNeeraj Chopra throw
विज्ञापन