खत्म हुआ पेरिस ओलंपिक, क्लोजिंग सेरेमनी में मनु-श्रीजेश ने लहराया तिरंगा

नई दिल्ली। खेलों का महाकुंभ पेरिस ओलंपिक 2024 खत्म हो गया है। करीब तीन सप्ताह तक चले इस गेम में 10 हजार से ज्यादा एथलीट्स में भाग लिया। इस दौरान करीब 1000 मेडल दांव पर लगे हुए थे। पेरिस गेम में अमेरिका पहले, चीन दूसरे और जापान तीसरे नंबर पर रहा। वहीं मेजबान देश फ्रांस 5वें नंबर पर रहा जबकि भारत 6 मेडल के साथ 71वें स्थान पर रहा। 11 अगस्त को देर रात क्लोजिंग सेरेमनी के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 की समाप्ती हुई। नॉर्थ पेरिस के स्टेड डे फ्रांस स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 80 हजार दर्शक शामिल हुए। भारतीय दल की अगुआई ध्वजवाहक शूटिंग में ब्रॉन्ज जीतने वाली मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने किया। दोनों शान से भारत का झंडा लहराते नजर आएं।

फ्रांस की सिंगर जाहो सागजान ने फ्रेंच गाने “Sous le ciel de Paris” के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। फ्रांस के स्विमर लियोन माशॉन ओलंपिक मशाल लेकर स्टेडियम आए। फिर फ्रांस का राष्ट्रीय गान हुआ। इसके बाद ओलंपिक में भाग लिए विभिन्न देशों के एथलीट्स और उनके ध्वजवाहक एक-एक करके स्टेडियम में अपने देश का झंडा लेकर आए। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने देश का पारंपरिक पोशाक पहन रखा था।

ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को 6 मेडल मिले। पहला ब्रॉन्ज मेडल मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता। इसके बाद उन्होंने फिर से सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज जीता। स्वप्निल कुसाले ने मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज जीता। नीरज चोपड़ा गोल्ड से चूक गए और उन्होंने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता। वहीं पहलवान अमन सहरावत ने पुरुष रेसलिंग के 57 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज जीतकर देश को छठा मेडल दिलाया।

Thanks to Aman Sehrawat’s historic #Bronze🥉win, we have a total of 6⃣ medals at the #ParisOlympics2024!!

Congratulations to our brave contingent who gave their all at the French capital. Let’s hear it out for all the participants and #Cheer4Bharat🇮🇳🥳 pic.twitter.com/LQhkqx1jVk

— SAI Media (@Media_SAI) August 11, 2024

इन देशों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ

पेरिस ओलंपिक में अमेरिका के एथलीट्स ने सबसे उम्दा प्रदर्शन किया। अमेरिक के नाम 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल के साथ 126 मेडल रहे। मेडल टैली में अमेरिका पहले नंबर पर रहा। चीन 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज समेत कुल 91 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर रहा। तीसरे नंबर पर जापान ने 20 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज के साथ कुल 45 मेडल जीतकर कब्जा जमाया।

पेरिस ओलिंपिक पदक विजेता शूटर सरबजोत ने ठुकरा दी इतनी बड़ी सरकारी नौकरी, जानिए क्या रही वजह?

Tags

Manu BhakarParis OlympicsParis Olympics closing ceremonySreejesh
विज्ञापन