नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई 2024 से शुरू होने वाला है. पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए 117 भारतीय एथलीटों ने क्वालिफाई किया है. इनमें से सात खिलाड़ी भारतीय बैडमिंटन टीम में हैं, जिनमें 15 पदकों के लिए कॉम्पिटिशन होगी. लगातार दो बार ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने वाली PV सिंधु ने ओलिंपिक 2024 के लिए भी क्वॉलिफाई कर लिया है. इसके बाद से भारतीयों को बैडमिंटन में मेडल की उम्मीद है।
इस बार भी PV सिंधु ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह उनका लगातार तीसरा ओलंपिक होगा. PV सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता, जबकि 2021 टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने कांस्य पदक जीता. महिला सिंगल स्पर्धा में, वह ऑटोमेटिकली क्वालीफाई करने वाली टॉप 16 खिलाड़ियों में 12TH स्थान पर हैं.
चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी पुरुष डबल में अपनी दावेदारी पेश करेगी. पुरुष सिंगल में लक्ष्य सेन और HS प्रणय भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. ग्रुप चरण में लक्ष्य सेन का मुकाबला जोनाथन क्रिस्टी से होगा. अगर लक्ष्य ग्रुप चरण में जोनाथन क्रिस्टी को हरा देते हैं तो उनके पदक जीतने की संभावना बढ़ जाएगी. प्रणय भी बड़े मंच के खिलाड़ी हैं और दबाव की स्थिति में उनके खेल में सुधार होता है।
पुरुष
सिंगल: HS प्रणय, लक्ष्य सेन
डबल: सात्विकसाईराज रंकीरेडी/चिराग शेट्टी
महिला
सिंगल: PV सिंधु
डबल: तनीशा क्रास्टो/अश्विनी पोनप्पा
ये मुकाबला 28 जुलाई से 2 अगस्त तक रहेगा. इसमें कुल 5 इवेंट (पुरुष सिंगल्स, महिला सिंगल्स, पुरुष डबल्स, महिला डबल्सऔर मिक्स्ड डबल्स) होंगे और अगर कुल खिलाड़ियों की बात करें तो कुल पदक 15 (5 स्वर्ण, 5 रजत, 5 कांस्य) के साथ 49 देशों के 173 (87 पुरुष, 86 महिलाएं) हैं, मुख्य प्रतिद्वंद्वी देश चीन, चीनी ताइपे, जापान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, डेनमार्क हैं.
Also read….
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…