Inkhabar logo
Google News
Paris olympic 2024 : देश के इन धुरंधरों से बंधी मेडल की आस,पेरिस ओलंपिक में कैसा रहा भारत का अब तक का प्रदर्शन?

Paris olympic 2024 : देश के इन धुरंधरों से बंधी मेडल की आस,पेरिस ओलंपिक में कैसा रहा भारत का अब तक का प्रदर्शन?

New Delhi : पेरिस ओलंपिक की शुरूआत 26 जुलाई को हुई थी. पांच दिन बीत चुके हैं .भारतीय एथलीट्स ने पांचवे दिन बैडमिंटन, शूटिंग, बॉक्सिंग,तीरंदाजी घुड़सवारी,और टेबल टेनिस जैसों विभिन्न खेलों में भाग लिया.भारत ने पेरिस ओंलपिक के चौथे दिन कुछ मेडल गंवाने के बाद 5वां दिन काफी अच्छा प्रदर्शन किया.कई खिलाड़ियों ने प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और लवलीना सहित कई खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीदें जगी हैं. आइये जानते हैं विस्तार से

बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन

पेरिस ओलपिंक की पांचवें दिन की शुरुआत पीवी सिंधु के मैच से हुई थी. सिंधु ने जीत के साथ दिन का आगाज किया. महिला बैडमिंटन सिंगल्स में सिंधु ने एकतरफा जीत दर्ज की. पीवी सिंधु ने एस्टोनिया की शटलर कुबा को 21-5, 21-10 से हराया. इस जीत के साथ पीवी सिंधु ने अपना कदम मेडल की ओर बढ़ा लिया है. अब वह प्री क्वार्टर फाइनल में पंहुच गई है.

लक्ष्य सेन ने भी शानदार प्रदर्शन किया . लक्ष्य ने इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई. लक्ष्य के लिए ये मुकाबला काफी मुश्किल था.  जोनाथन क्रिस्टी लक्ष्य सेन के लिए बड़ा खतरा था. बता दें आपको कि लक्ष्य सेन का रिकॉर्ड क्रिस्टी के खिलाफ काफी खराब रहा है लेकिन लक्ष्य सेन ने इसे खुद पर हावी होने नहीं दिया और मुकाबले को 21-18, 21-12 से जीत लिया.

मेडल से एक कदम दूर लवलीना-स्वप्निल

लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक के बाद पेरिस में भी मेडल की उम्मीद बढ़ा दी है. लवलीना ने 75 Kg कैटगरी में राउंड 16 का मुकाबला जीत लिया .इसके साथ ही वह क्वार्टर फाइनल में पहुंट गई .अब अगले बाउट के बाद मेडल पक्का हो जाएगा. राउंड 16 के मुकाबले में लवलीना बोरगोहेन ने  नॉर्वे की सुन्नीवा हॉफस्टैड को 5-0 से रोमांचक जीत हासिल की. लवलीना बोरगोहेन का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 4 अगस्त को खेला जाएगा. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वह चीन की बॉक्सर ली कियान से भिड़ेंगी.

पेरिस ओलंपिक में भारतीय  शूटर स्वप्निल कुसाले के शानदार प्रदर्शन के बाद एक और मेडल की उम्मीद जगी है. भारतीय शूटर स्वपनिल कुसाले ने ओलंपिक के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस के फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं. क्वालिफिकेशन में स्वपनिल 7वें स्थान पर रहे. फाइनल में टॉप 8 निशानेबाजों ने अपनी जगह बनाई है .

भारतीय हॉकी टीम 

भारतीय हॉकी टीम ने भी मेडल की तरफ अपना कदम बढ़ा दिया है. भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में क्वालिफाई कर लिया है. भारत ने न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल किया था.वहीं भारतीय टीम ने अर्जेंटिना के खिलाफ ड्रॉ खेला था. ग्रुप बी की टीम में बेल्जियम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. जिससे  भारत की टीम क्वार्टर फाइनल में चली गई है. ग्रुप स्टेज में भारत को अभी बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के साथ एक-एक मैच खेलना  हैं.

ये खिलाड़ी भी प्री क्वार्टर फाइनल में 

महिला टेबल टेनिस सिंगल्स में श्रीजा अकुला ने प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. महिला तीरंदाजी में दीपिका कुमारी प्री क्वार्टर फाइनल यानी राउंड 16 में पहुंच चुकी हैं. दीपीका कुमारी के अलावा भजन कौर ने भी प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. 

ये भी पढ़े :Manu Bhaskar’s record breaking journey: ओलंपिक से लेकर विश्व चैंपियनशप तक की उपलब्धियां 

Tags

hindi newsinkbhar newsParis Olympics 2024
विज्ञापन