नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में आज यानी मंगलवार (30 जुलाई) को भारत की झोली में दूसरा मेडल आ सकता है. पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतने वाली मनु भाकर अब 10 मीटर एयर पिस्टल की मिश्रित टीम में कांस्य पदक जीत सकती हैं. शूटिंग में आपको दूसरा मेडल भी मिल सकता है. पृथ्वीराज टोंडिमन शूटिंग के पुरुष ट्रैप फाइनल में जगह बना सकते हैं। अगर वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेते हैं तो पदक जीत सकते हैं.
10 मीटर एयर पिस्टल की मिक्स्ड टीम में मनु भाकर के अलावा सरबजोत सिंह मौजूद रहेंगे. दोनों का ये मैच दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा. जबकि पुरुष ट्रैप का फाइनल शाम सात बजे खेला जाएगा. इसके अलावा कई अलग-अलग खेलों के लिए भारतीय एथलीट मैदान पर होंगे. आगे जानें आज (30 जुलाई) का पूरा शेड्यूल.
शूटिंग
पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन दिन 2 – पृथ्वीराज टोंडिमान – दोपहर 12:30 बजे
महिला ट्रैप क्वालिफिकेशन पहला दिन – श्रेयसी सिंह, राजेश्वरी कुमारी – दोपहर 12:30 बजे
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच – मनु भाकर/सरबजोत सिंह Vs ओह ये जिन/वोन्हो ली (कोरिया) – दोपहर 1:00 बजे
हॉकी
पुरुष पूल B – भारत Vs आयरलैंड – शाम 4:45 बजे से
पुरुष सिंगल स्कल्स क्वार्टरफाइनल – बलराज पंवार – दोपहर 2:10 बजे.
पुरुष सिंगल ग्रुप C – सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी Vs फजर अल्फियन/मुहम्मद रियान अर्दियांतो – शाम 5:30 बजे से
महिला सिंगल ग्रुप C – तनीषा क्रास्टो/अश्विनी पोनप्पा Vs सेत्याना मापासा/एंजेला यू – शाम 6:20 बजे.
महिला सिंगल राउंड ऑफ 64 – अंकिता भकत Vs वायलेटा मैसजोर – शाम 5:14 बजे
महिला सिंगल राउंड ऑफ 64 – भजन कौर Vs साइफा नूराफिफा कमाल – शाम 5:27 बजे
पुरुष सिंगल राउंड ऑफ 64 – धीरज बोम्मादेवरा Vs एडम ली – रात 10:46 बजे.
मेंस 51 किग्रा राउंड ऑफ 16 – अमित पंघल Vs पैट्रिक चिन्येम्बा – शाम 7:16 बजे से
वुमेंस 57 किग्रा राउंड ऑफ 32 – जैस्मीन लेम्बोरिया Vs नेस्टी पेटेसियो – रात 9:24 बजे स
वुमेंस 54 किग्रा राउंड ऑफ 16 – प्रीति पवार Vs येनी एरियस – देर रात 1:22 बजे (31 जुलाई, बुधवार).
Also read….
Kareena Kapoor: जन्म हिन्दू परिवार में, शादी नवाब से, करीना कपूर फॉलो करती हैं ये तीसरा धर्म!
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…