नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे थे। उन्होंने 45 गेंदों पर तेज-तर्रार 46 रनों की पारी खेली। हालांकि इस दौरान वो अर्धशतक बनाने से जरुर चुकें। लेकिन उन्होंने टेस्ट में छक्कों का एक शानदार रिकॉर्ड बनाया।
बता दें कि पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने 45 गेंदों पर 6 चौके और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। हालांकि इस दौरान वो अर्धशतक लगाने से जरुर चूक गए हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे 50 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी की सूची में शामिल हो गए हैं।
गौरतलब है कि आज के मुकाबले में ऋषभ पंत शानदार लय में दिखाई दे रहे थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 45 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस पारी की बदौलत वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ये रिकॉर्ड 54 टेस्ट पारियों में बनाया है, जबकि उनसे उपर रोहित शर्मा का नाम ही दर्ज है। रोहित ने 51 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी।
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। ये टेस्ट श्रृंखला आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर भारत को इस रेस में बने रहना है तो, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला को 2-0 से जीतना होगा। दोनों देशो के बीच पहला टेस्ट मुकाबला चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और मेजबान को गेंदबाजी का न्योता दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 90 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन है।
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला आज, भारत की खराब शुरुआत
IND vs BAN: पहले टेस्ट में विराट कोहली हुए फ्लॉप, टेस्ट में अभी भी शतकों का सूखा बरकरार
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…