सुवर्णा ने ट्वीट कर लिखा कि पीसीआई अधिकारियों ने आज मुझे खेलने से रोक दिया, क्योंकि मैंने दिव्यांग खिलाड़ियों के अधिकार के लिए आवाज उठाई. अब मैं घर जा रही हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहती हूं, क्योंकि पैरालम्पिक कमीशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राव इंद्रजीत सिंह और राज्यवर्धन राठौर पैरा एथलीट से मुलाकात नहीं करते हैं.
नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट सुवर्णा ने सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दी जानी वाली सुविधाओं को लेकर सरकार से गुहार लगाई थी. अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट सुवर्णा राज को राष्ट्रीय चैंपियनशिप से बाहर करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पंचकूला में आयोजित की गई 18वीं नेशनल पैरा एथलिटिक्स चैम्पियनशिप में दिव्यांग खिलड़ियों के लिए खराब व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्वीट कर सहायता मांगी थी. सुवर्णा का आरोप है कि इस मामले में उनकी सरकार द्वारा कोई सहायता नही की गई, बल्कि उन्हें खेल में हिस्सा लेने से भी रोक दिया गया. इस बात की जानकारी सुवर्णा ने खुद एक ट्वीट के माध्यम से दी.
सुवर्णा ने ट्वीट कर लिखा कि पीसीआई अधिकारियों ने आज मुझे खेलने से रोक दिया, क्योंकि मैंने दिव्यांग खिलाड़ियों के अधिकार के लिए आवाज उठाई. अब मैं घर जा रही हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहती हूं, क्योंकि पैरालम्पिक कमीशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राव इंद्रजीत सिंह और राज्यवर्धन राठौर पैरा एथलीट से मुलाकात नहीं करते हैं. बता दें कि इससे पहले सुवर्णा ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा था कि पीएम नरेंद्र मोदी सर, अभी दोपहर के 11:25 हो रहे हैं. हम दो दिव्यांग महिलाएं पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम की सड़क पर खड़ी हैं. यहां कोई भी पीसीआई से नहीं है, जो हमारी मदद कर सके. हम यहां के शौचालयों का भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उनकी हालत बेहद खराब है. इससे पहले सुवर्णा के पति और पैरा एथलीट प्रदीप राज ने 18वीं नेशनल पैरा एथलिटिक्स चैम्पियनशिप में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं को लेकर सवाल खड़ा किया था. उन्होंने खिलड़ियों को लेकर दी सुविधाओं पर सवाल खड़ा करते हुए कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी. और पीएम मोदी को अपनी परेशानी से अवगत कराया था. एक वेबसाइट की खबर के अनुसार अब सुवर्णा राज का कहना है कि अगर खिलाड़ियों के साथ इस तरह का बर्ताव होता रहा तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के सामने आत्महत्या कर लेंगी.
@Today #PCI officials didn't allow me to play because I'v raised the voice for rights of #Divyang athletes, so I'm going back home & now I want to meet only PM Sh @narendramodi because @Rao_InderjitS & @Ra_THORe not meet to #ParaAthletes@mlkhattar @sardesairajdeep @ANI @PTI_News
— Suvarna Raj (@_suvarnaraj) March 26, 2018
@narendramodi Sir after a horrible treatment with #ParaAthletes at Para Nationals 2015 in Ghaziabad, still nothing has changed. Despite of Crores of funds with #PCI the kind of treatment given to #Divyang athletes at Panchkula Nationals 2018 is disgusting@Ra_THORe @ANI @PTI_News pic.twitter.com/D1K4eQ0P2M
— Pradeep Raj (@ipradeepraj) March 24, 2018
IPL 2018: डेविड वॉर्नर के बाद ये हैं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी के दावेदार
IPL में 1 दो नहीं बल्कि तीन बार अपनी टीम को खिताब जीता चुके हैं ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी