शोएब अख्तर अपने समय में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज माने जाते थे, उनके नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. शोएब अख्तर को इस फर्जी न्यूज के बारे में पता चला तो उन्होंने ट्वीट कर इसका जवाब दिया. शोएब ने लिखा कि मैं फलों की दुकान के पास से रोज गुजरता हूं…मजाक अच्छा था.
कराची. दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार पाकिस्तान के शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत की खबर उड़ाने वाले यूजर को जमकर आड़े हाथ लिया. हालांकि अख्तर ने उसे मजे में जवाब दिया लेकिन उस बात का लोगों ने खूब मजे लिए.दरअसल मंगलवार को एहसान कमाल पाशा नाम के एक पाकिस्तानी यूजर ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर पोस्ट कर बताया कि शोएब अख्तर की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है. कमाल पाशा ने अपने पोस्ट में लिखा कि बुरी खबर, शोएब अख्तर (रावलपिंडी एक्सप्रेस) की 42 साल की उम्र में फलों की एक दुकान के पास से गुजरते हुए आज सुबह मौत हो गई.
So i pass by a fruit shop every day guys , the joke falls apart 😂
Good try buddy!!#shoaibakhtar #Rawalpindiexpress pic.twitter.com/m1rTZPa8b4— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 20, 2018
इसके बाद जैसे ही शोएब अख्तर को इस फर्जी न्यूज के बारे में पता चला तो उन्होंने ट्वीट कर इसका जवाब दिया. शोएब ने लिखा कि मैं फलों की दुकान के पास से रोज गुजरता हूं…मजाक अच्छा था. अच्छी कोशिश की दोस्त. बता दें कि शोएब अख्तर साल 2011 में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके है. फिलहाल, शोएब पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाजों को मेंटोर बने हुए हैं और साथ ही चैरिटी के कुछ कामों से जुड़े हैं. हाल ही में शोएब अख्तर सेंट मोरिट्ज आइस टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. शाहिद अफरीदी की अगुआई वाली रॉयल टीम ने सहवाग की अगुआई वाली पैलेस डायमंड टीम को हराकर टूर्नामेंट 2-0 से जीता था.
Video: IPL 11 में फिर दिखेगा महेंद्र सिंह धोनी का पुराना रूप, चेन्नई की तरफ से करेंगे छक्को की बरसात, कर चुके हैं पूरी तैयारी
बीसीसीआई द्वारा क्लीन चिट मिलने के बाद बोले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, अब मैदान पर दिखेगा मेरा गुस्सा