PAKISTAN : पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार

नई दिल्ली : 1992 का क्रिकेट विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित किया गया था. इस विश्व कप में पहली बार रंगीन पोशाक पहनकर खिलाड़ी मैदान पर उतरे और डे-नाइट मैच खेला गया था. इस विश्व कप में पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची थी और कप्तानी इमरान खान कर रहे थे. फाइनल मुकाबला […]

Advertisement
PAKISTAN : पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार

Vivek Kumar Roy

  • May 9, 2023 3:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : 1992 का क्रिकेट विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित किया गया था. इस विश्व कप में पहली बार रंगीन पोशाक पहनकर खिलाड़ी मैदान पर उतरे और डे-नाइट मैच खेला गया था. इस विश्व कप में पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची थी और कप्तानी इमरान खान कर रहे थे. फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. फाइनल मैच में कप्तान इमरान खान ने शानदार पारी खेलते हुए 72 रन बनाए. पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 22 रन से हराकर इमरान खान की कप्तानी में पहली बार विश्व कप का खिताब जीता.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंसते नज़र आ रहे हैं. जहां पीटीआई प्रमुख इमरान खान को मंगलवार को उच्च न्यायालय (आईएचसी) के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पाकिस्तान के डॉन न्यू की रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान को पाक रेंजर्स द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

कोर्ट के बाहर तनाव

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इलमबाद हाई कोर्ट के बाहर बड़ा तनाव भी देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है की रेंजर्स ने कोर्ट रूम के बाहर से ही इमरान खान को पकड़ा था. जिसे लेकर अब मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बालों को तैनात कर दिया गया है. इस दौरान खबर सामने आई है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के बाद मौके पर उनके समर्थकों की भरी भीड़ जमा हो गई. इस भीड़ को काबू करने के लिए पुलिसबल को एक्शन मोड में आना पड़ा. आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान कई इमरान खान समर्थकों पर हमला किया गया है. साथ ही इस दौरान इमरान खान के वकील पर भी हमला किया गया है.

ये भी पढ़ें

Advertisement