नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन में तीन महीने से भी कम समय बचा है। इस बार पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहा है, लेकिन अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है और आयोजन स्थल पर भी सहमति नहीं बन पाई है। भारत ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया है और एक हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात की और उन्हें वर्तमान स्थिति की जानकारी दी।
हालांकि पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार किया है, लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। इनमें से सबसे अहम है फ्यूजन फॉर्मूला, जिसमें अगर भारत पाकिस्तान में किसी आईसीसी इवेंट में भाग नहीं लेता है, तो पाकिस्तान भी भारत में आयोजित किसी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनेगा। शाहबाज शरीफ ने पीसीबी को समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि यह मुद्दा सिर्फ वित्तीय पहलुओं से जुड़ा नहीं है, बल्कि पाकिस्तान की प्रतिष्ठा और लोगों की भावनाओं का भी सवाल है।
मोहसिन नकवी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान यह भी पूछा कि यदि पीसीबी को टूर्नामेंट को लेकर कोई कठोर निर्णय लेना पड़े, तो क्या उनकी अनुमति लेनी होगी।आईसीसी के एक उच्च पदाधिकारी के अनुसार, भारत द्वारा प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे। साथ ही 2027 तक आईसीसी बहुपक्षीय आयोजनों में इसी तरह के हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनाने पर भी चर्चा कर रही है।
Read Also : IND vs AUS : एडिलेड में हार के बाद कोहली ने नेट्स में की अभ्यास की शुरुआत, गावस्कर ने दिया ये बयान
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…