नई दिल्ली। आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडिज का मुकाबला खेला गया। इस मैच को कैरिबियाई महिला टीमों ने 3 रनों से जीत ली है। पाकिस्तान को मिली इस हार से भारत को फायदा पहुंचेगा, आइए जानते हैं कि महिला टी-20 वर्ल्डकप में ऐसे कौन से समीकरण बनेंगे जिससे भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान पर 3 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। पाकिस्तान के इस हार के बाद टूर्नामेंट का पूरा समीकरण साफ होता दिख रहा है। वहीं पाक के हारने से भारतीय महिला टीम को भी फायदा मिला है और टीम इंडिया टी-20 के सबसे बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
दरअसल भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है। बता दें कि पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी मात दी थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारत की स्थिति ये है कि टीम 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर स्थित है। वहीं इंग्लैंड 6 पॉइंट्स अंको के साथ इस ग्रुप में टॉप पर बनी हुई है। इंग्लैंड का नेट रनरेट भी बहुत बेहतर है, जिसके कारण इस टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है।
अगर टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम की बात करें तो उन्होंने अपने तीन मैचों में से सिर्फ 1 में जीत दर्ज की है। 2 अंको के साथ पाक टीम अपने ग्रुप में चौथे नंबर पर है। वहीं वेस्टइंडीज अपने 4 अंकों के साथ ग्रुप में दूसरे नंबर पर काबिज है। लेकिन इन्होंने अपने पूरे चार मुकाबले खेल लिए हैं। अब भारत के पास मौका है कि वो अपने आखिरी लीग मैच में आयरलैंड जैसी कमजोर टीम को हरा दे, अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। ये मैच 20 फरवरी को होने वाला है।
IND vs AUS: जडेजा के बजाय ये खिलाड़ी था ‘मैन ऑफ मैच’ का असली दावेदार
IND vs AUS: सीरीज जीतते ही इतिहास रचेगा भारत, ऐसा करने वाली बनेगी दुनिया की पहली टीम
अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है।पुष्पा 2…
लैपटॉप की बैटरी जल्दी खत्म होना एक सामान्य समस्या है, जो आपके काम में बाधा…
महाराष्ट्र में शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच हमेशा दिलचस्प राजनीतिक…
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार, 18 नवंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।…
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस रविवार भी अपनी परंपरा को कायम रखते हुए…
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इस आदेश पर कड़ी प्रतिक्रिया दी…