नई दिल्लीः क्रिकेट विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा हैं। इस बार भारतीय सरजमीं पर विश्व कप का आयोजन हो रहा हैं। वहीं, बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को वीजा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ा था लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खुशखबरी आई है। दरअसल, आज यानी 25 सितंबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वीजा जारी कर दिया जाएगा। पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत आना था, लेकिन आज बाबर आजम की टीम नहीं आ पाएगी।
जल्द जारी कर दिया जाएगा वीजा
खबरों के मुताबिक, आज पाकिस्तान में भारतीय दूतावास को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल जाएगा, इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वीजा जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तय समय पर वीजा नहीं मिल सका था जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के पास अपनी बात रखी। आईसीसी ने बीसीसीआई से बातचीत कर जल्द से जल्द समस्या की समाधान की बात कही थी। बहरहाल, अब मामला लगभग सुलझ गया है। आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वीजा जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद पाकिस्तान की टीम का विश्व कप के लिए भारत आने का रास्ता साफ हो जाएगा
पाकिस्तान का पहला मुकाबला निदरलैंड्स से
पाकिस्तान क्रिकेट टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले से अपने विश्व कप अभियान की शुरूआत करेगी। पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच मैच 6 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं, इसके बाद बाबर आजम की टीम अपने दूसरे वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला 10 अक्टूबर को हैदराबाद में ही खेला जाएगा। जबकि भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा।
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…