नई दिल्ली। अयोध्या के राममंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lalla Pran Pratishtha) समारोह आयोजित किया गया। पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल था। देश हो या फिर विदेश, हर जगह केवल रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की चर्चा हो रही थी। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने भी अयोध्या के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बेहद उत्साहित दिखे थे।
बता दें कि कनेरिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें स्पिनर अपनी वाइफ के साथ मिलकर अयोध्या के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी मनाते हुए नजर आ रहे हैं। दानिश कनेरिया ने इस दौरान कहा है कि 500 साल के बाद अयोध्या में राम पधार रहे हैं। ये हमारे लिए ऐतिहासिक पल है। उन्होंने कहा कि हमें बहुत खुशी है। कनेरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करके भी इसका जश्न मनाया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि सदियों की प्रतीक्षा खत्म हुई, प्रतिज्ञा पूर्ण हुई, प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण हुई।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए सचिन, समेत कई भारतीय खिलाड़ी अयोध्या पहुंचे थे। इस दौरान क्रिकेटर के अलावा शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद, ‘स्प्रिंट क्वीन’ पीटी ऊषा तथा स्टार फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया समेत स्टार खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था। निमंत्रण पत्र की सूची में 500 से अधिक खास मेहमान शामिल थे जिसमें राजनेता, अभिनेता, खिलाड़ी और उद्योगपति शामिल रहे।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…