नई दिल्ली : आज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का तीसरा दिन शुरू हो गया. तीसरे दिन भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही. श्रीकर भरत 5 रन बनाकर आउट हो गए. खबर लिखे जाने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल खेला जा रहा है इसी बीच पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया बॉलरों पर आरोप लगाया है कि कोहली और पुजारा को आउट करने के लिए बॉलरों ने गेंद से छेड़छाड़ की है. पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने कहा कि इस पर कोई गौर नहीं कर पाया. बासित अली ने कहा कि कमेंट्री बॉक्स में बैठे या फिर मैदान पर खड़े अंपायर या तीसरे अंपायर ने गौर नहीं किया. इस बात से हमको आश्चर्य होता है कि बॉलरों के गेंद से छेड़छाड़ की और किसी ने कुछ बोला नहीं. बासित अली ने आगे कहा कि बॉल टेंप्परिंग 16 से 18 ओवर के बीच की गई है.
भारत के लिए पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने किया. रोहित ने 26 गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली और गिल ने 13 रन बनाए. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा भी सस्ते में आउट हुए और मात्र 14 रन बनाए. आईपीएल में शानदा फॉर्म में चल रहे विराट कोहली मात्र 14 रन पर पवेलियन लौटे.
टीम इंडिया के शुरुआती चार बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए. ये सभी बल्लेबाज आईपीएल में खेल रहे थे, ऐसे में कहा जा सकता है कि बल्लेबाजों के सिर से अभी आईपीएल का खुमार नहीं उतरा है.
ट्रैविस हेड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में वनडे की रफ्तार से रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 1 छक्का जड़ा. उनका स्ट्राइक रेट 93.68 का था. हेड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मीथ ने भी पहली बल्लेबाजी पारी में शतक जड़ा है.
यूपी: मिर्जापुर में ट्रॉली और बाइक की भीषण टक्कर, चार की मौत
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…