नई दिल्लीः पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सामने वनडे विश्व कप 2023 से पहले बखेड़ा खड़ा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी क्रिकेटरों को पिछले चार महीनों से सैलरी नहीं मिली है। पैसे ना मिलने के कारण टीम के खिलाड़ी विश्व कप के प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप के लोगो का बहिष्कार करने की चेतावानी दे दी […]
नई दिल्लीः पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सामने वनडे विश्व कप 2023 से पहले बखेड़ा खड़ा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी क्रिकेटरों को पिछले चार महीनों से सैलरी नहीं मिली है। पैसे ना मिलने के कारण टीम के खिलाड़ी विश्व कप के प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप के लोगो का बहिष्कार करने की चेतावानी दे दी है। अब विश्व कप से पहले पाकिस्तान के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।
पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि खिलाड़ियों की सैलरी में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी होगी, लेकिन नया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट पर अब तक साइन नहीं हुआ है। पाकिस्तान टीम के एक खिलाड़ी ने नाम न बताने की शर्त पर ‘क्रिकेट पाकिस्तान’ से बातचीत में कहा कि “हम फ्री में पाकिस्तान के लिए खेलने को तैयार हैं, लेकिन सवाल यह है कि हम स्पॉन्सरशिप के लोगो को प्रमोट क्यों करें जो बोर्ड से जुड़े हैं। हम प्रचार गतिविधयों और बाकी इवेंट में हिस्सा लेने से मना कर सकते हैं। वर्ल्ड कप के दौरान, हम आईसीसी के कॉमर्शियल प्रचार और गतिविधियों में भाग नहीं लेंगे।
विश्व कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को
बाबर आज़म की नेतृत्व वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगी। इसके बाद टीम का दूसरा मैच 10 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में ही खेला जाएगा। फिर टीम अहमदाबाद आएगी, जहां उन्हें 14 अक्टूबर को भारत से दो- दो हाथ करनी होगी। भारत-पाक के बीच मैच का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।