नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल का बकरा आने वाले त्यौहार बकरीद से पहले चोरी हो गया है। दरअसल, 10 जुलाई को आने वाले बकरीद पर कुर्बानी देने के लिए कामरान एक लाख रुपए का बकरा खरीदकर लाए थे। इस बकरे को लाहौर की सोसाइटी में बने कामरान के घर में […]
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल का बकरा आने वाले त्यौहार बकरीद से पहले चोरी हो गया है। दरअसल, 10 जुलाई को आने वाले बकरीद पर कुर्बानी देने के लिए कामरान एक लाख रुपए का बकरा खरीदकर लाए थे। इस बकरे को लाहौर की सोसाइटी में बने कामरान के घर में रखा गया था। जिसकी चोरी शुक्रवार के दिन हो गई थी।
अकमल के पिता मोहम्मद अकमल ने पत्रकारों से की बातचीत में बताया कि इस साल बकरीद पर हम 6 बकरों की कुर्बानी देने वाले थे, लेकिन उसमें से एक बकरे की चोरी कर ली गई। चोरों ने उन छह बकरो में से सबसे अच्छा वाला चुरा लिया। जिसकी कीमत 1 लाख रुपए थी। घर से हुए इस वारदात के बाद हाउसिंग सोसाइटी की सुरक्षा के प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गई।
अकमल के पिता ने पत्रकारो से की बातचीत में आगे कहा कि, ‘हमने अपने नौकर को बकरों की निगरानी रखने के लिए कहा था, लेकिन वह सुबह करीब 3 बजे सो गए थे और उसी समय चोरों ने उनके घर पर बंधे बकरे पर हाथ साफ कर दिया, जो उन 6 बकरो में सबसे महंगा और तगड़ा था।’
अकमल ने पाकिस्तान के लिए अपना पिछला अंतर्राष्ट्रीय मैच वर्ष 2017 में खेला था। उसके बाद से ही वह नेशनल टीम हिस्सा नही हैं। उन्होंने अपने टीम के लिए अब तक 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।