लाहौर: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और विवादों का नाता पुराना रहा है. अब खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की एंटी-करप्शन यूनिट ने पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल को मैच फिक्सिंग मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है. बता दें कि उमर अकमल हाल में खुलासा किया था कि साल 2015 के वर्ल्ड में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए उन्हें स्पॉट फिक्सिंग का ऑफर मिला था. इस संबंध में पाकिस्तान की एंटी करप्शन यूनिट ने उन्हें 27 जून को उन्हें उपस्थित होने को कहा है.
फिलहाल पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे उमर अकमल ने पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल समा टीवी को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि दो डॉट बॉल खेलने के लिए उन्हें 2 लाख अमेरिकी डॉलर का ऑफर किया गया था और मुझे उस मुकाबले से बाहर बैठने के लिए भी कहा गया था. उमर अकमल ने कहा मैने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. मैंने उन लोगों से कहा कि मुझे पाकिस्तान के लिए खेलना है.
उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे ऑफर कई ऑफर मुझे पहले भी मिले चुके हैं. भारत ने उस मुकाबले में पाकिस्तान को 76 रनों से मात दी थी. वहीं उमर अकमल उस मैच में खेले थे, लेकिन रविंद्र जडेजा की गेंद पर जीरो रन पर आउट हो गए थे. बता दें कि मौजूदा पाकिस्तानी कोच मिकी ऑर्थर से उमर अकमल के संबंध ठीक नहीं है.
उमर अकमल ने कोच पर गाली गलौच करने आरोप लगाया था. जिसके बाद अचानक उमर अकमल का स्पॉट फिक्सिंग पर बयान देना काफी हैरान करने वाला है. अकमल ने पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड या आइसीसी को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. बल्कि उन्होंने मीडिया के समकक्ष इस बात का खुलासा किया है.
25 जून, 1983: आज ही के दिन भारत ने जीता था विश्व कप, कपिल देव और मोहिंदर अमरनाथ बने थे हीरो
आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने शुरू की स्पेशल ट्रेनिंग, BCCI ने शेयर किया यह वीडियो
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…