नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी गेंदबाज से कोहराम मचा रहे हैं. 38 साल की उम्र में शाहिद अफरीदी पीएसएल में बेहतरीन गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग की बदौलत क्रिकेट फैंस का दिल जीत रहे हैं. इन सब के बावजूद हाल ही में वह क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ गए. जिसके बाद शाहिद आफरीदी को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्हें माफी मांगनी पड़ी. 10 मार्च को मुल्तान सुल्तान्स और कराची किंग के बीच खेले गए मुकाबले में युवा क्रिकेटर सैफ बदर को आउट करने के बाद की गई अपनी प्रतिक्रिया के लिए शाहीद आफरीदी ने ट्विटर पर माफी मांगी.
यह घटना मुल्तान सुल्तांन्स और कराची किंग्स के बीच 10 मार्च को खेले गए मुकाबले के दौरान घटी. हुई. जब 19 वर्षीय क्रिकेटर सैफ बादर ने शाहिद अफरीदी की गेंद पर छक्का जड़ा. इसके बाद अगली ही गेंद पर अफरीदी ने सैफ बदर को आउट कर पवेलियन भेज दिया. लेकिन उसके बाद में कुछ घटा वो हैरान करने वाला दृश्य था. इसके बाद शाहीद अफरीदी ने बल्लेबाज को बाहर जाने की तरफ इशारा किया. शाहिद अफरीदी का यह व्यवहार देखकर लोग हैरान रह गए और उनके अंगुली दिखाने पर प्रतिक्रिया जताने लगे. पीसीबी ने जब यह वीडियो अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया तो सैफ बदर ने इसे री-ट्वीट करके लिखा कि मैं आपसे अभी भी प्यार करता हूं शाहिद भाई. इसके बाद शायद शाहिद आफरीदी को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने माफी मांगी. उन्होंने लिखा जो हुआ मैं उसके लिए माफी मांगता हूं. जो हुआ वो खेल खेलते हुए हुआ. मैं हमेशा ही युवाओं को प्रेरित करता रहा हूं. तुम्हें आगे के लिए शुभकामनाएं.
साल 2012 में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इस बात को सुनकर रह गए थे भौचक्के
विराट कोहली को किस करते हुए सामने आई पत्नी अनुष्का शर्मा की फोटो, लोग बोले ये क्या Ch*** है
नए घर में प्रवेश करना किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खास और महत्वपूर्ण…
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…