नई दिल्ली : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अभी हाल ही में बीते एशिया कप में बाबर आजम का बल्ला नहीं चला था जिसके चलते उनको आलोचना का सामना करना पड़ा था. अब बाबर आजम को पुलिस ने पकड़ लिया. इनको पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग और मोटरवे पुलिस ने ओवर स्पीडिंग के चलते पकड़ लिया और उनका चालान भी काट दिया.
बाबर अपनी कार तेज रफ्तार से चला रहे थे उसी दौरान पुलिस ने उनको पकड़ के चालान काट दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाबर आजम की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें आजम रोड किनारे अपनी कार के साथ खड़े हैं. इस फोटो में चालान काटते हुए पुलिसकर्मी भी नजर आ रहा है. तस्वीर में बाबर आजम पुलिस वालों के साथ शांति से बातचीत करते हुए नजर आ रहे है.
कप्तान बाबर आजम को इस साल मई में भी पुलिस ने पकड़ा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लाहौर के लिबर्टी चौक के एक्साइस अधिकारियों ने रोका था. इस बार बाबर को उनकी कार की नंबर प्लेट पर नंबर का साइज काफी छोटा था, इसलिए एक्साइज अधिकारियों ने रोका था. भारत में इस साल होने वाले विश्व कप के लिए अभी तक पाकिस्तानी टीम को वीजा नहीं मिला है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस्लामाबाद में भारतीय अच्चायोग से वीजा की मंजूरी का इंतजार कर रहा है. इस वजह से ICC को खत लिखा है. पाकिस्तान को भारत पहुंचने से पहले 27 सितंबर को दुबई में 2 दिवसीय टीम बॉन्डिंग सत्र आयोजित करना था लेकिन वीजा की अनिश्चितता के कारण इस रद्द कर दिया गया है. विश्व कप शुरू होने से पहले पाकिस्तानी टीम 2 अभ्यास मैच खेलेगी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले सप्ताह से पीसीबी को सूचित किया जा रहा है कि वीज 24 घंटे के अंदर मिल जाएगा लेकिन अभी वजी का इंतजार है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गृह मंत्रालय ने अभी तक एनओसी नहीं दी है. इससे पहले पाकिस्तानी टीम 2016 में टी-20 विश्व कप खेलने के लिए भारत का दौरा किया था. बता दें कि दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध होने की वजह से सिर्फ एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे के साथ खेलते है.
विश्व कप : भारतीय टीम में हो सकता है बदलाव, अश्विन को मिलेगी जगह ?
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…