नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर एक्सप्रेस नाम से विख्यात भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने टिप्पणी की है. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कहा कि 23 वर्षीय उमरान मलिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, लेकिन इनके जैसे गेंदबाज पाकिस्तान में गली-गली में है. आपको बता दे कि उमरान मलिक 150 किमी. की गति से गेंदबाजी करने में माहिर है.
उमरान मलिक धीरे-धीरे अपनी लाइन लेंथ पर काम कर रहे है. भारत के लिए काफी अनुशासित गेंदबाज बनते जा रहे है. आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन कि बदौलत भारतीय टीम में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाज उमरान ने पिछले साल भारत के लिए डेब्यू किया था. उमरान मलिक भारत के लिए 8 एकदिवसीय मैच खेले है जिसमें उन्होंने 13 विकेट लिए है. वहीं 8 टी-20 मैचों में 11 विकेट झटके है. अगर हम आईपीएल की बात करे तो 17 मैचों में 24 विकेट लिए है. मैसूर एक्सप्रेस के नाम से विख्यात तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने 1999 के विश्व कप में 154.5 किमी. की रफ्तार से गेंद फेकी थी. उनका रिकार्ड मलिक ने तोड़ा. मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेककर श्रीनाथ के रिकार्ड को तोड़ा.
आईपीएल में जिस टीम से उमरान मलिक खेलते है उस टीम के डेल स्टेन मेंटर है उससे मलिक को काफी फायदा होता है. वसीम अकरम से भी मलिक ने तेज गेंदबाजी के गुण सीखे है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने उमरान मलिक की तुलना फेरारी से की थी. ब्रेट ली ने कहा कि टी-20 विश्व कप में उनका नाम न होने से काफी हैरान हुए थे. वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल खान ने मलिक पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पाकिस्तान में इनके जैसे तेज गेंदबाज होना बहुत आम बात है. आगे सोहल खान ने कहा कि उमराम जैसे तो पाकिस्तान में गेंदबाजों की भरमार है. पाकिस्तान में नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ तमाम ऐसे गेंदबाज है जिनका मैं नाम गिनाने लगूं तो दिन कम पड़ जाएगें.
IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल
IND vs AUS: गिल नहीं ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित का बनेगा ओपनिंग पार्टनर
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…