पाकिस्तान ने 3 साल बाद जीती टेस्ट सीरीज, इंग्लैंड को बुरी तरह हराया, साजिद-नोमान ने किया कमाल

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया. रावलपिंडी के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया. 2021 के बाद घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की यह पहली जीत थी. मैच में टीम के लिए साजिद […]

Advertisement
पाकिस्तान ने 3 साल बाद जीती टेस्ट सीरीज, इंग्लैंड को बुरी तरह हराया, साजिद-नोमान ने किया कमाल

Aprajita Anand

  • October 26, 2024 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया. रावलपिंडी के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया. 2021 के बाद घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की यह पहली जीत थी. मैच में टीम के लिए साजिद खान और नोमान अली ने कमाल किया. मैच में साजिद ने 10 और नोमान अली ने 9 विकेट लिए.

साजिद-नोमान ने किया कमाल

पहली पारी में साजिद खान ने 6 विकेट लिए और बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाए. फिर दूसरी पारी में साजिद ने 4 विकेट लिए. इसके अलावा नोमान अली ने पहली पारी में 3 विकेट लिए और बल्लेबाजी करते हुए 45 रन बनाए. फिर दूसरी पारी के दौरान नोमान ने 6 विकेट लिए. मैच में पाकिस्तान के सभी 20 विकेट स्पिनरों ने लिए. पाकिस्तान ने सीरीज 2-1 से जीती. पहले मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. फिर अगले दोनों टेस्ट जीतकर पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा कर लिया. गौर करने वाली बात ये है कि बाबर सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान का हिस्सा थे, जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था. फिर अगले दो मैचों में बाबर पाकिस्तान का हिस्सा नहीं थे और टीम को जीत मिली.

जानें तीसरे टेस्ट का हाल

मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में 267/10 रन बनाए. तब पाकिस्तान ने पहली पारी में 344/10 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड दूसरी पारी में सिर्फ 112 रनों पर ढेर हो गई और इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान के सामने सिर्फ 36 रनों का लक्ष्य रखा. रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 3.1 ओवर में 37/1 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस तरह पाकिस्तान ने लंबे समय बाद घरेलू धरती पर जीत का स्वाद चखा.

Also read…

यशस्वी जायसवाल ने पुणे में रचा इतिहास, विराट-सचिन भी रह गए पीछे!

Advertisement