नई दिल्ली। आज भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पाक टीम ने भारतीय टीम को 128 रनों से करारी मात दी है. टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पाकिस्तान को […]
नई दिल्ली। आज भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पाक टीम ने भारतीय टीम को 128 रनों से करारी मात दी है.
भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन खड़ा कर दिए और भारत को जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य दिया.
353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए टीम सिर्फ 40 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी. टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रने अभिषेक शर्मा ने बनाए. अभिषेक ने 61 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरा हाई स्कोरर कप्तान यश ढुल रहे. यश ने 39 रनों की पारी खेली।
भारत का कोई भी बल्लेबाज लंबा नहीं खेल पाया और 40 ओवर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 224 रन ही बना पाई. पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 128 रनों से अपने नाम कर लिया.