Pakistan Vs West Indies ICC Women Championship 1st ODI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में विंडीज महिला टीम ने पाकिस्तान को 146 रनों से रौंद दिया. वेस्टइंडीज की महिला गेंदबाजों के आगे पााकिस्तान की टीम बेबस नजर आई. वेस्टइंडीज की ओर से डेंड्रा डॉटिन ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए 96 रनों की पारी खेली उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
दुबई. वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी वीमन्स चैम्पियनशिप के पहले वनडे मैच में 146 रनों से हरा दिया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज की महिला टीम ने अपनी पारी में 5 विकेट पर 216 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की महिला टीम महज 70 रनों पर ढेर हो गई. पाकिस्तान टीम इस मैच में वेस्टइंडीज के मुकाबले कहीं नहीं टिकी. वेस्टइंडीज की डेंड्रा डॉटिन को शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
दुबई में खेले गए इस पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला विकेट 12 रनों पर गिर गया. उसके बाद डेंड्रा डॉटिन और स्टीफन टेलर ने शानदार बैटिंग की. डेंड्रा डॉटिन ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए. वहीं कप्तान स्टीफन टेलर के बल्ले से 58 रनों की पारी निकली. इन दोनों क्रिकेटर्स ने दूसरे विकेट लिए 143 रनों की साझेदारी. इन दोनों महिला बल्लेबाजों के अलावा शिमाइन कैम्पबेल ने 26 रन बनाए. इस तरह वेस्टइंडीज की महिला टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 216 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से कायनात इम्तियाज ने 3 विकेट लिए जबकि 1 विकेट अलिया रियाज को मिला.
It's all over in Dubai as Pakistan finish on 70/8 due to injuries and the Windies Women have won by 146 runs – their biggest victory in ODIs since 2013. Deandra Dottin followed up her 96 with 3/14 to be named Player of the Match.#PAKvWI scorecard ➡️ https://t.co/C0ucvPC3WN pic.twitter.com/hDR1bqhXsA
— ICC (@ICC) February 7, 2019
217 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी पाकिस्तान की महिला टीम शुरु से लड़खड़ा गई. नाहिदा खान के साथ पारी की शुरुआत करने आईं सिद्रा अमीन बगैर खाता खोले आउट हो गईं. जबकि नाहिदा खान 23 बनाकर रिटायर हर्ट हुईं. नाहिदा के अलावा जावेरिया खान ने 21 रन बनाए. इन दोनों महिला बल्लेबाजों के अलावा कोई भी पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर दहाई तक हीं पहुंच सकी. वेस्टइंडीज की बॉलिंग का ये आलम था कि पाकिस्तान की 4 महिला खिलाड़ी खाता नहीं खोल सकीं और पूरी टीम 29.5 ओवर में 70 रनों पर ऑल आउट हो गई. वेस्टइंडीज की ओर से डेंड्रा डॉटिन और एफी फ्लेचर ने 3-3 विकेट लिए. वनडे मैचों में वेस्टइंडीज की ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को दुबई में ही खेला जाएगा.