कराची. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 सिंतबर को कराची में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई टीम को 67 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच 27 सितंबर को खेला जाने वाला मैच बारिश के चलते नहीं हो सका था. कराची में खेले गए दूसरे मुकाबले में श्रीलंका पर पाकिस्तान की टीम पूरी तरह हावी रही. इस मैच के दौरान पाकिस्तान ने वनडे मैचों में 485वीं जीत दर्ज की. पाकिस्तान से वनडे मैचों ज्यादा जीत ऑस्ट्रेलिया 573 और भारत ने 509 मैचों में दर्ज की है. इस मैच के दौरान पाकिस्तान ने भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका के खिलाफ सबसे अधिक वनडे मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली.
दरअसल भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 91 वनडे मैच जीते हैं. भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 159 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं. किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड बहुत दिनों तक भारत के नाम रहा. वहीं कराची में पाकिस्तान ने जैसे ही वनडे मैच में श्रीलंका की टीम पर जीत दर्ज की उसने भारत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अब पाकिस्तान श्रीलंका के खिलाफ 154 वनडे मैचों में से 91 मैच जीत चुका है.
ओवर ऑल रिकॉर्ड पर अगर नजर डाली जाए तो भारत, पाकिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलिया ही एक ऐसी टीम है जिसने 91 मैच किसी टीम के खिलाफ जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 91 वनडे मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की है. इसके अलावा कंगारू टीम 82 बार इंग्लैंड को, 77 बार भारत को और 74 हार वेस्टइंडीज को हरा चुकी है. वहीं पाकिस्तान ने वनडे मैचों में भारत को 73 बार शिकस्त दी है.
कराची में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. पाक उपकप्तान बाबर आजम ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए 115 रन बनाए. उनके अलावा फखर जमां ने 54 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 305 रनों का स्कोर खड़ा किया. बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 46.5 ओवर में 238 रनों पर ऑल आउट हो गई. श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक 96 रन शेहान जयसूर्या ने बनाए उनके अलावा दासुन शानाका ने 68 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से उस्मान शिनवारी ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए उन्हें बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…