Babar Azam Ne Toda Virat Kohli Ka Ye Khas Record: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कराची में दूसरे वनडे मैच को दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने शतकीय पारी के दौरान कई कीर्तिमान स्थापित किए. बाबर आजम ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के सबसे कम पारियों में भारत की तरफ से लगाए गए शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. अब बाबर आज दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने सबसे कम पारियों में 11 शतक लगाए हैं.
कराची. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम में कमाल कर दिया. बाबर आजम ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कई कीर्तिमान स्थापित किए. इस दौरान उन्होंने सबसे कम पारियों में 11 शतक लगाने के मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. बाबर आजम वनडे में सबसे कम पारियों में 11 शतक लगाने वाले विश्व के तीसरे बल्लेबाज हैं. 10 साल बाद कराची में खेले जा रहे वनडे क्रिकेट मैच में बाबर आजम ने 105 गेंदों पर 115 रनों की यादगार पारी खेली. वह इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
पाकिस्तान का पहला विकेट 73 रनों पर गिरा. उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने पाकिस्तान के उपकप्तान बाबर आजम आए. इसके बाद फखर जमां और बाबर आजम ने पाकिस्तान की पारी को आगे बढ़ाया. अपनी शतकीय पारी के दौरान बाबर आजम ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. इस दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के सबसे कम पारियों में बनाए गए 11 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. दरअसल विराट कोहली ने एकदिवसीय मैचों की 82 पारियों में 11 शतक लगाए थे. वहीं बाबर आजम ने 71 पारियों में 11 शतक लगाकर विराट को पीछे छो़ड़ दिया.
https://www.youtube.com/watch?v=SRXcg43ouLs