Pakistan vs South Africa T20: दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई पाकिस्तान टीम ने टूर के अंतिम मैच में 27 रनों के अंतर जीत हासिल करते हुए सम्मानजनक विदाई ली. सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की ओर से जीत के नायक शादाब खान बनें. शादाब ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से अपना दमखम दिखाया.
सेंचुरियन.Pakistan vs South Africa T20: दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आखिरी मैच में जीत हासिल करते हुए सम्मानजनक विदाई ली है. टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज गंवाने वाली पाकिस्तान की टीम टूर के आखिरी मैच में गिरे हुए मनोबल के साथ उतरी थी. लेकिन सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को 27 रन के अंतर से जीत दिला दी. शादाब खान उनके हरफरमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
इस मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसका पीछा करते हुए मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 141 रन ही बना सकी. इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान किसी बल्लेबाज ने बड़ा स्कोर खड़ा नहीं किया. लेकिन छोटे-छोटे योगदान और अंत में शादाब खान की तूफानी बल्लेबाजी से पाकिस्तान की टीम 168 रन बनाने में सफल रही.
Shadab Khan was the Player of the Match for Pakistan for his crucial cameo with the bat and his two wickets with the ball!
REPORT ➡️ https://t.co/eQy9hvz1yR pic.twitter.com/s7vwnGtmOG
— ICC (@ICC) February 6, 2019
पाकिस्तान की ओर से इस मैच में बाबर आजम ने 23 रन, फखर जमां ने 17 रन, मोहम्मद रिजवान ने 26 रन, शोएब मलिक ने 18 रन, आफिस अली ने 25, इमाद वसीम ने 19 और शादाब खान ने आठ गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली. 169 रनों की पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओऱ से क्रिस मॉरिस ने सर्वाधिक 55 रनों की पारी खेली. लेकिन मॉरिस टीम को जीत दिला पाने में नाकाम रहे. 22 रन और दो विकेट चटकाने वाले शादाब खान को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
Three sixes in the last over from @76Shadabkhan! Pakistan finish on 168/9.@Beuran_H13 was the star for the hosts, picking up a career-best 4/14. The Proteas require 169 to win!#SAvPAK LIVE ➡️https://t.co/EDgzQl5ZtC pic.twitter.com/weyDJcwutj
— ICC (@ICC) February 6, 2019