नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टक्कर होने वाला है। ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। बाबर VS बावुमा की होगी लड़ाई टी-20 वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से होने […]
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टक्कर होने वाला है। ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।
टी-20 वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से होने वाला है। बाबर आजम की अगुवाई में पाक ने इस बड़े टूर्नामेंट में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है और अपना शुरूआती दो मुकबला हारने के बाद सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल कर लिया है। वहीं टेंबा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के लिए ये टूर्नामेंट बहुत खास रहा है। साउथ अफ्रीका ने तीन में दो मैचों में जीत जबकि एक बारिश के कारण ड्रॉ खेलना पड़ा। ऐसे में इस टूर्नामेंट के हिसाब से साउथ अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ काफी मजबूत टीम नजर आ रही है।
बता दें कि पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 रिकॉर्ड काफी बेहतर है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 21 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इन 21 मैचों में पाकिस्तान को 11 बार जीत हासिल हुई है। वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तानी टीम का पलड़ा प्रोटियाज पर भारी रहा है। टी20 वर्ल्ड कप में ये दोनों टीमें कुल तीन बार आमने-सामने हुई हैं और तीनों में पाकिस्तान को जीत हासिल हुई है।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का लय अच्छा नहीं है। इस टीम के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और वो काफी संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका लगातार मैच जीत रही है। पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत जैसी मजबूत टीम को मात दी थी। इस टीम में क्विंटन डिकॉक, रोसो और मिलर, मारक्रम सब अपने काम को बखूबी जानते हैं।
Virat Kohli: गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, बाबर-स्मिथ से तुलना पर बोली ऐसी बात