Pakistan vs South Africa 5th ODI: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच आज पांचवां और अंतिम वनडे मैच केपटाउन में खेला जाएगा. दोनों टीमें 2-2 वनडे मैच जीतकर बराबरी पर हैं. पाकिस्तान अगर साउथ अफ्रीका को इस मैच में हराने में सफल रहा तो लगातार दूसरी बार साउथ अफ्रीका की धरती पर वनडे सीरीज जीतेगा. वहीं साउथ अफ्रीका भी इस मैच को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देगा.
केपटाउन. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में अब तक चार मैच खेले जा चुके हैं. दोनों टीमें 2-2 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में आज वनडे सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए जीत तोड़ कोशिश करेंगीं. जो टीम इस मैच में विजेता बनेगी वहीं टीम वनडे सीरीज जीतने में सफल होगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम नहीं चाहेगी कि वह पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर में सीरीज हारे. वहीं पाकिस्तान फिर साउथ अफ्रीका की धरती पर 2013-14 का इतिहास दुहराना चाहेगी.
पाकिस्तान ने अब तक इस वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए सीरीज के पहले मैच को जीत कर पाकिस्तान ने सीरीज में बढ़त हासिल कर ली. लेकिन डरबर और सेंचुरियन में खेले गए वनडे मैचों में साउथ अफ्रीका ने वापसी की और सीरीज में 2-1 से आगे हो गया. सीरीज का चौथा मैच जोहान्सबर्ग में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तानी बॉलर्स के आगे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने घटने टेक दिए. साउथ अफ्रीका द्वारा बनाए गए 164 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 2 विकेट पर हासिल कर लिया. इस प्रकार दोनों टीमें सीरीज में 2-2 की बराबरी पर आ गईं.
आज खेले जाने वाले पांचवें मैच में वनडे सीरीज जीतने का दबाव साउथ अफ्रीका पर होगा. वहीं पाकिस्तान 2013-14 की तरह साउथ अफ्रीका को उसी की मांद पर पटखनी देने की पूरी कोशिश करेगा. साउथ अफ्रीका की टीम के लिए खुशी की बात ये है कि हाशिम आमला और कप्तान फॉफ डू प्लेसिस फॉर्म में आ चुके हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे मैच में अर्धशतक लगाए थे. वहीं सीरीज जीतने के लिए साउथ अफ्रीका ने ऑलराउंडर वियन मूल्डर को शामिल किया है. वहीं पाकिस्तान ने चौथे मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. बल्लबाजों के अलावा पाकिस्तान के बॉलर्स भी सीरीज में दमदार बॉलिंग कर रहे हैं. अब देखना होगा कि केपटाउन में कौन टीम किस पर भारी पड़ेगी.