Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pakistani Bowler Mohammad Abbas: कभी थे पैसों के लिए मोहताज, किया लेदर फैक्टरी में काम, आज स्टार बॉलर हैं पाकिस्तानी बॉलर मोहम्मद अब्बास

Pakistani Bowler Mohammad Abbas: कभी थे पैसों के लिए मोहताज, किया लेदर फैक्टरी में काम, आज स्टार बॉलर हैं पाकिस्तानी बॉलर मोहम्मद अब्बास

Pakistan vs Australia: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास इन दिनों अपनी शानदार बॉलिंग के चलते चर्चा में. दुबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अपनी गेदों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का खासा परेशान किया है. मोहम्मद अब्बास को पाकिस्तान में बॉलिंग का अगला स्टार माना जा रहा है. मोहम्मद अब्बास को क्रिकेट के मैदान तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा उन्होंने इस बात का खुलासा अपने इंटरव्यू में किया है.

Advertisement
Pakistan vs Australia: Pakistan Cricket Team Fast bowler Mohammad Abbas did work welding, leather factory before become a cricketer
  • October 19, 2018 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अबू धाबी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर मोहम्मद अब्बास को आने वाले समय में पाकिस्तान का स्टार बॉलर माना जा रहा है. इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में मोहम्मद अब्बास ने कंगारू बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है. अबूधाबी में खेले जा रहे दुसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में मोहम्मद अब्बास ने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया. पहली पारी में उन्होंने 33 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट झटके. पाकिस्तान के सनसनी मचा देने वाले गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को शुरुआत में बहुत संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया.

एक अखबार से बात करते हुए मोहम्मद अब्बास ने कहा, क्रिकेट में आने से पहले मेरे जीवन में बहुत सी चुनौतियां थीं उनसे पार पाना आसान नहीं था. लेकिन जीवन के इसी संघर्ष ने मुझे क्रिकेट के मैदान तक पहुंचाने में मदद की. मोहम्मद अब्बास ने कहा जब मैंने इस खेल की दुनिया में कदम रखा तब मैं संघर्ष करके परिपक्व हो चुका था. उन्होंने कहा कि घर चलाने के लिए पैसे नहीं थे, पैसों की कमी की वजह में मुझे वेल्डिंग और चमड़े की फैक्टरी में भी काम करना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि मैंने एक कोर्ट में ऑफिस ब्वॉय के रूप में काम किया. अपने संघर्ष को याद कर भावुक हुए मोहम्मद अब्बास ने कहा, जब मेरा चयन जिला अंडर 19 टीम में हुआ तो मुझसे कहा गया कोर्ट के काम और क्रिकेट में किसी एक पर फैलना करना होगा.

https://youtu.be/BG12B_cFQxM

इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद अब्बास ने कहा कि जब अंडर 19 टूर्नामेंट के लिए मेरा चयन होना तो वहां पर भी मेरे सामने समस्या थी. अब्बास के मुताबिक, टीम को मेरे और सेक्रेटरी के बेटे में किसी एक चुनना था, आखिर हम दोनों में से टीम में कौन रहेगा इस फैसला टॉस के जरिए हुआ, ये मेरी खुदकिस्मती थी कि टॉस मेरे पक्ष में गिरा, मैंने उस मैच में 5 विकेट लिए इसके बाद मैं क्षेत्रीय टीम में सेलेक्ट हो गया उसके बाद सफलता का दौर शुरू हो गया.

https://youtu.be/Ss4LGVSUF1Y

10 जनवरी 1990 को पाकिस्तान के सियाल कोट में जन्में मोहम्मद अब्बास ने दुबई टेस्ट मैच तक अपने टेस्ट करियर में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. मोहम्मद अब्बास को अभी तक वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. मोहम्मद अब्बास ने 84 प्रथम श्रेणी मैचों में 384 विकेट हासिल किए हैं उन्होंने लिस्ट ए के तहत 47 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 63 विकेट लेने में कामयाब रहे वहीं 21 टी20 मैचों में उनके नाम 15 विकेट दर्ज हैं.

Tags

Advertisement