Pakistan vs Australia ODI Schedule: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का कार्यक्रम फिक्स हो गया है. दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का आयोजन मार्च में होगा. भारत दौरा समाप्त करने के बाद ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. दोनों देशों के बीच खेली जानी वाली इस एकदिवसीय सीरीज का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा.
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच दोनों देशों के बीच खेली जाने वनडे सीरीज पर सहमति बन गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे के बाद पांच वनडे मैचों की सीरीज पाकिस्तान के साथ खेलेगी. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के दो मैच शारजाह में खेले जाएंगे जबकि एक मैच अबू धाबी में खेला जाएगा वहीं अंतिम दो मैचों का आयोजन दुबई में होगा. आइए हम आपको बताते हैं कि दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज के मैच कब और कहां खेले जाएंगे.
जहां तक पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया बीच वनडे मैचों की बात है तो अब इन दोनों देशों के बीच अब तक 98 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं. इन मैच में कंगारू टीम का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी रहा है. इन 98 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 62 वनडे मैच जीते हैं. वहीं पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से 32 मैच जीत सका है. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम बार वनडे मैच 15 जनवरी 2017 को मेलबर्न में जीता था. उसके बाद से पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
The Pakistan Cricket Board today announced the schedule of five-match ODI series between Pakistan and Australia, which will be played in the United Arab Emirates. https://t.co/iP4slM9FHk pic.twitter.com/b5d5EsYiSW
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 10, 2019
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों का शेड्यूल:
मैच | तारीख | स्थान |
पहला वनडे मैच | 22 मार्च 2019 डे/नाइट | शारजाह |
दूसरा वनडे मैच | 24 मार्च 2019 डे/नाइट | शारजाह |
तीसरा वनडे मैच | 27 मार्च 2019 डे/नाइट | अबू धाबी |
चौथा वनडे मैच | 29 मार्च 2019 डे/नाइट | दुबई |
पांचवां वनडे मैच | 31 मार्च 2019 डे/नाइट | दुबई |