नई दिल्ली: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान के मुल्तान स्टेडियम खेला जा रहा था, जहां इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को पारी में 47 रन से घर में हरा दिया. घरेलू पिचेस पर ऐसी शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मच गयी है.
इस शर्मनाक हार से कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी सलेक्शन कमिटी ही बदल दी. इसमें तीन पूर्व क्रिकेटर्स के साथ पाकिस्तान के अनुभवी अंपायर रह चुके अलीम डार को भी शामिल किया गया. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की यह लगातार छठी टेस्ट मैच हार है. 2023 में श्रीलंका दौरे के बाद से अभी तक पाकिस्तान एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 556 रन बनाए फिर भी उसे हार का सामना करना पड़ा है.
पिछले एक साल से पाकिस्तान क्रिकेट कमिटी में लगातार बदलाव हो रहे है. बता दें कि अगस्त 2021 से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अब तक 26 सलेक्टर बदल चुके है. इस साल की शुरूआत में वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को सलेक्शन कमिटी में लाया गया था. परन्तु टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इन दोनों को हटा दिया गया था.
नई सेलेक्शन कमिटी के सामने पहला चुनौती यह होगा कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम सेलेक्शन करगा. इस दौरान दो टेस्ट खेले जाएंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे-टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. नए सेलेक्टर्स को वनडे-टी20 का कप्तान भी चुनना होगा. बाबर आजम ने पिछले दिनों कप्तानी छोड़ दी है.
ये भी पढ़ेः-नवरात्रि के आठवें दिन इस सरल तरीके से करें मां महागौरी की विधि विधान से पूजा, जानिए महत्व और कथा
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…