नई दिल्लीः आईसीसी विश्व कप की शुरुआत पांच अक्टूबर से होने जा रहा है। वहीं फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट लगभग डेढ़ महीने तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले 29 अक्टूबर से सभी टीमों के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा। बहरहाल भारत आने वाली सभी टीमों को […]
नई दिल्लीः आईसीसी विश्व कप की शुरुआत पांच अक्टूबर से होने जा रहा है। वहीं फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट लगभग डेढ़ महीने तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले 29 अक्टूबर से सभी टीमों के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा। बहरहाल भारत आने वाली सभी टीमों को वीजा मिल चुका है लेकिन पाकिस्तानी टीम को भारत सरकार की ओर से अभी वीजा के लिए मंजूरी नहीं मिली है।
पाकिस्तान छोड़ अन्य देशों को मिला वीजा
भारत में आयोजित होने वाला विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग ले रही है। जिसमें से 9 टीमों को वीजा दे दिया गया है लेकिन पाकिस्तान को अभी तक वीजा नहीं मिला है। अब पाकिस्तानी टीम को वीजा में देरी होने से उनकी तैयारी पर असर पड़ सकता है क्योंकि टूर्नामेंट शुरु होने से पहसे सभी टीमों के बीच अभ्यास मैच खेला जाएगा। ऐसे में अगर पाकिस्तान टीम अभ्यास मैच में भाग लेने से चूक जाती है तो टीम की तैयारी पर असर पर सकता है। पीछले बार पाकिस्तान टीम 2016 में आईसीसी टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने भारत आई थी।
पाकिस्तान टीम को भरोसा मिल जाएगा वीजा
वीजा की मंजूरी नहीं मिलने के कारण पाकिस्तानी क्रिकेट टीम दुबई के लिए 27 सितंबर को उड़ान भड़ेगी। वहां से फिर टीम हैदराबाद आ सकती है क्योंकि पाकिस्तान का 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के साथ अभ्यास मैच है। वहीं पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट का कहना है कि समय सीमा के अंदर टीम को वीजा मिल जाएगा। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक सप्ताह पहले वीजा के लिए आवेदन किया था लेकिन अभी तक भारत सरकार की तरफ इसे हरी झंडी नहीं मिली है।