Inkhabar logo
Google News
WORLD CUP 2023 : पाकिस्तान टीम को भारत का मिला वीजा, इस दिन पहुंचेगी पाकिस्तानी टीम

WORLD CUP 2023 : पाकिस्तान टीम को भारत का मिला वीजा, इस दिन पहुंचेगी पाकिस्तानी टीम

नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्यों को विश्व कप में खेलने के लिए वीजा जारी कर दिया गया है. ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने पाकिस्तान को वीजा मिलने की पुष्टि की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी टीम ने 19 सितंबर को वीजा के लिए आवेदन किया था. बता दें कि वीजा मिलने की देरी होने से पीसीबी काफी नाराज था. पीसीबी ने वीजा को लेकर आईसीसी से शिकायत की थी.

बुधवार को भारत पहुंचेगी पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तानी टीम बुधवार को को हैदराबाद पहुंचेगी. 29 सितंबर को पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है. बता दें कि पाकिस्तान के खेल से जुड़ा वीजा आवदेकों को तीन मंत्रालयों गृह, विदेश और खेल से मंजूरी की आवश्यकता होती है. इससे पहले पाकिस्तानी टीम 2016 में टी-20 विश्व कप खेलने के लिए भारत का दौरा किया था. बता दें कि दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध होने की वजह से सिर्फ एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे के साथ खेलते है.

14 अक्टूबर को होगा मुकाबला

5 अक्टूबर से विश्व कप की शुरूआत हो रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. बीते दिन हुए एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को बहुत बुरी तरह से हराया था. वनडे विश्व कप की बात की जाए तो दोनों टीमें 7 बार आमने-सामने हुई है. 7 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया है.

विश्व कप के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम:

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान) शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हसन अली, इफ्तिखार अहमद , इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, सऊद शकील, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर.

ट्रैवल‍िंग रिजर्व: मोहम्मद हार‍िस, अबरार अहमद, जमान खान

विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल.

श्रीलंका ने विश्व कप के लिए किया टीम का ऐलान, स्कवाड में अनफिट खिलाड़ी भी शामिल

Tags

Afghanistan issued visas for World Cup 2023icc world cup 2023Pakistan ICC cricket world cup 2023Pakistan issued visas for IndiaPakistan issued visas for World Cup 2023पाकिस्तान टीम को भारत का वीजा मिला
विज्ञापन