एक बार क्वेटा एक आसान जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन पहले दोनों सैट बल्लेबाज सरफराज और नवाज आउट हो गए, इसके बाद महमुदल्ला और रोसो भी एक ही ओवर में पवेलियन लौट गए. आखिरी ओवर्स में वहाब रियाज और हसन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पेशावर की वापसी करा दी
पाकिस्तान क्रिकेट लीग सीजन-3 के पहले एलीमिनेटर मुकाबले में पेशावर जालमी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स पर 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत की खास बात ये रही कि क्वेटा को आखिरी ओवर में 25 रन की जरुरत थी लेकिन लेकिन अनवरी ने आखिरी ओवर में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 24 रन जड़ दिए. आखिरी गेंद पर भी पेशावर के फील्डर ने कैच छोड़ दिया लेकिन नॉन स्ट्राइक की खराब रनिंग से वह दो रन नहीं बना पाए.
फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना जरूरी था लेकिन इस दौरान पेशावर के गेंदबाज लियाम डावसन ने बेहद खर्चीला स्पेल डाला.स बॉलर ने 4 ओवर में 13 की इकॉनमी से 52 रन दे डाले, जबकि एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके . मैच में ये गेंदबाज सबसे खर्चीला रहा, जिसके चलते टीम एक बार तो लगभग हार के मुंह में पहुंच ही गई थी.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर ने तमीम इकबाल (27), मोहम्मद हफीज (25) और लियाम डावसन (62) के दम क्वेटा को जीत के लिए 158 रन का टारगेट दिया.इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन इसके बाद मोहम्मद नवाज (35) और कप्तान सरफराज अहमद (35) ने टीम को काफी हद तक संभाला. आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 रन की दरकार थी, जबकि 2 रन बनाने पर मुकाबला टाई हो सकता था.
ऐसे में डबल लेने की कोशिश में मीर हमजा (0) रन आउट हो गए और पेशावर ने महज 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर एलिमिनेटर-2 में जगह बना ली. लियाम को ही मैच का अंतिम ओवर सौंपा गया, जिसकी पहली गेंद पर चौका, दूसरी पर छक्का, चौथी पर छक्का, पांचवीं पर छक्का और आखिरी बॉल पर एक रन गया लेकिन आखिरी गेंद पर वह 3 रन नहीं बना पाए.
आईपीएल में नए लुक के साथ ग्राउंड पर उतरेंगे विराट कोहली, दिखाया अपना नया हेयर स्टाइल
VIDEO: दिनेश कार्तिक के छक्का लगाते ही खुशी में ‘पागल’ हुआ ये क्रिकेट फैन, देख लोग हुए भौचक्के