नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के लेग स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर की शानदार गेंदबाजी के दमपर मुल्तान सुलतांस ने शनिवार को खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल)-2018 के 13वें मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 9 विकेट से रौंदा. इस जीत के साथ मुल्तान सुल्तांस ने अंक तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है. तो वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स हार के बाद भी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. इस जीत के साथ मुल्तान सुल्तांस के 4 मैचों से पांच अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में कराची किंग्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. इस मैच में मुल्तान सुल्तांस की ओर से इमरान ताहिर ने शानदार हैट्रिक ली. इमरान ताहिर को शानदार गेंदाबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. हालांकि हाल ही में भारत के साथ समाप्त हुई सीरीज में इमरान ताहिर गेंदबाजी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स की पूरी टीम 15.4 ओवर में 102 रन बनाकर ढेर हो गई थी. मुल्तान सुल्तांस की टीम ने इस लक्ष्य को 2 विकेट के नुकसान पर 17वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया.
इमरान ताहिर ने हैट्रिक लेने का करिश्मा क्वेटा की पारी के 16वें ओवर में किया. उस समय तक क्वेटा 7 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना चुका था. इमरान ताहिर की दूसरी गेंद बल्ले और पैड के बीच से निकलते हुए सीधे स्टंप से टकराई. इसके साथ ही हसन जीरो पर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए जॉन हैस्टिंग आए. इमरान ताहिर ने हैस्टिंग को तीसरी गेंद फेंकी और बॉल स्टंप पर जा लगी. इसके बाद क्वेटा की तरफ से राहत अली आखिरी बल्लेबाज के रूप में क्रीज बैटिंग के लिए आए. अब तक इमरान ताहिर दो गेंदों पर दो विकेट ले चुके थे. अब ताहिर की नजर हैट्रिक पर थी. इमरान ताहिर ने चौथी गेंद फेंकी. बॉल सीधे पैड से टकराई और अंपायर ने आउट दिया. इसके साथ ही ताहिर ने हैट्रिक पूरी की. ताहिर ने अंपायर के अंगुली उठते ही खुशी जाहिर करते हुए बाउंड्री के पास तक तेज दौड़ लगाई.
भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने हार्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या संग मनाई होली
See photos: आईपीएल से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बनवाया एक और नया टैटू
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…