नई दिल्ली: पाकिस्तान कुछ न कुछ बातों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज हो रही है. वहीं पहले मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया और पहली बार टेस्ट क्रिकेट में अपना नाम रचा.
बता दें कि पाकिस्तान से हार मिलने के बाद टीम की चारों तरफ आलोचनाएं की जा रही हैं. प्रशंसक और विशेषज्ञ दोनों पाकिस्तानी टीम को इस हार के लिए कोसते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नसीहत दी है.
बासित अली ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सलाह देते हुए कहा कि वो भारत की नकल करें, तो यहां का क्रिकेट बेहतर हो सकता है. दलीप ट्रॉफी की तरह खिलाड़ियों को पूल बनाकर, उन्हें टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया जाना चाहिए. बासित अली ने बांग्लादेश टेस्ट के बाद पीसीबी की तरफ से चैंपियंस लीग शुरू करने के फैसले पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि हमें टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि पाकिस्तान के पास इस प्रारूप में क्रिकेटरों का एक मजबूत पूल मौजूद नहीं हैं.
पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हालिया प्रदर्शन पर टिप्पणी की और कहा कि पाकिस्तान ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों की रणनीतियों को अपनाने की कोशिश की है, लेकिन यह सब के बावजूद उन्हें भारत से सीखने की जरूरत है. बासित अली का मानना है कि अगर भारत के मॉडल को अपनाया जाता है, तो पाकिस्तान को इसका फायदा हो सकता है, क्योंकि भारत ने अपने खेल के सभी प्रारूपों में संतुलन बनाए रखा है.
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…
कांग्रेस ने चुनाव संबंधी इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों को सार्वजनिक रूप से पब्लिश करने पर रोक लगाने…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…